For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बकाया भुगतान 31 मई तक नहीं तो चुनाव में करेंगे विरोध

07:44 AM Apr 25, 2024 IST
बकाया भुगतान 31 मई तक नहीं तो चुनाव में करेंगे विरोध
Advertisement

मंडी, 24 अप्रैल (निस)
हिमाचल पथ परिवहन निगम के पेंशनरों ने सरकार व एचआरटीसी प्रबंधन पर उनके सभी लाभ व भत्ते रोकने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि यदि प्रबंधन व सरकार ने 1 मई से 31 मई के बीच उनके सभी लंबित भुगतान नहीं किए तो लोकसभा चुनावों में लगभग 8500 पेंशनर या तो नोटा का बटन दबाएंगे या सरकार के खिलाफ वोट देंगे। बुधवार को मंडी के विश्वकर्मा मंदिर परिसर में हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच की बैठक प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष बृज लाल ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें प्रदेशभर से आए परिवहन पेंशनरों ने भाग लिया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 1 जनवरी, 2016 के उपरांत पेंशन से संबंधित उनके सभी भुगतान लंबित हैं। मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री से यह स्पष्ट करने को कहा कि जब प्रदेश सरकार के अन्य कर्मचारियों को लंबित भुगतानों की 50 हजार रुपए की पहली किस्त पूर्व सरकार ने और आयु के आधार पर 15, 20, 25 व 35 प्रतिशत बकाया भुगतान उनकी सरकार ने कर दिया तो एचआरटीसी के पेंशनरों को क्यों भुगतान नहीं किया गया। एचआरटीसी के पेंशनरों को तो न पहली और न दूसरी किस्त का ही भुगतान किया गया। बताया जाए कि राज्य सरकार ने अपने वरिष्ठ कर्मचारियों को 65, 70 व 75 साल पूरे करने पर संशोधित पेंशन पर 5,10 व 15 प्रतिशत भत्ता अदा कर दिया और वर्तमान में भी इसे दिया जा रहा है तो इससे एचआरटीसी के पेंशनरों को क्यों वंचित रखा गया है। सरकार परिवहन निगम से सेवानिवृत्त 8500 कर्मचारियों के खिलाफ लाखों रुपए खर्च कर उच्च न्यायालय व सुप्रीम कोर्ट में जा रही है, वहां पर उसे हार का भी सामना करना पड़ा है मगर इसके बावजूद सरकार ने उनके लंबित भुगतानों को अदा नहीं किया।
इस बैठक को प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष बृज लाल ठाकुर के अलावा प्रदेश महामंत्री रूप चंद शर्मा, प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक पराशर, सुरेंद्र सूद, प्रदेश उपाध्यक्ष बेली राम कुल्लवी, मंडी के अध्यक्ष हेम राज शर्मा, महामंत्री यशपाल, अर्की के अध्यक्ष बलबीर सिंह चौधरी, जिला सचिव सोलन रघुनाथ शर्मा , अध्यक्ष सुंदरनगर इकाई कर्म सिंह ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×