For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

उठान नहीं हुआ तो मंडी के सभी गेटों पर जड़ देंगे ताला : जगदीश भादू

06:50 AM May 11, 2024 IST
उठान नहीं हुआ तो मंडी के सभी गेटों पर जड़ देंगे ताला   जगदीश भादू
Advertisement

फतेहाबाद, 10 मई (हप्र)
अनाज मंडी में गेहूं का उठान न होने से नाराज आढ़ती शुक्रवार को दूसरे दिन भी गेट के बाहर धरने पर बैठे रहे और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। व्यापार मंडल अनाज मंडी के प्रधान जगदीश भादू का कहना है कि खरीद एजेंसियों के अधिकारियों ने अपने आश्वासन अनुसार मंडी से गेहूं का उठान तेज नहीं किया तो आढ़ती व मजदूर सभी गेटों को बंद कर धरने पर बैठे रहेंगे और जिला प्रशासन का घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। व्यापारियों ने कहा कि जिला अधिकारी दफ्तरों में बैठकर मंडी से उठान तेज होने का ढोल पीट रहे हैं लेकिन उन्हें मंडी की वास्तविक स्थिति का पता नहीं है। इन अधिकारियों को दफ्तरों से बाहर निकलकर मंडी में आकर यहां के हालातों का जायजा लेना चाहिए ताकि उन्हें सच्चाई का पता चल रहे।
आज धरने को संबोधित करते हुए व्यापार मंडल प्रधान जगदीश भादू ने कहा कि पिछले एक महीने से गेहूं का सीजन चल रहा है। जमींदारों ने सीजन शुरू होते ही एक हफ्ते में अपनी गेहूं की फसल मंडी में पहुंचा दी थी लेकिन खरीद एजेंसी के अधिकारियों ने आवक को देखते हुए उसके उठान को लेकर गंभीरता से कोई प्रयास नहीं किए। हालात यह है कि पिछले 10 दिन से मंडी में गेहूं नहीं आ रही, इसके बावजूद शहर की दोनों अनाज मंडियां गेहूं की बोरियों से अटी पड़ी हैं। आढ़तियों ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आश्वासन के अनुसार एक दिन में 60 हजार बैगों की लिफ्टिंग नहीं की गई तो आढ़ती व मंडी मजदूर यूूं ही धरना जारी रखेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×