For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘समाधान न हुआ तो लोगों के साथ देंगे धरना’

08:58 AM Jun 10, 2024 IST
‘समाधान न हुआ तो लोगों के साथ देंगे धरना’
रोहतक की महाबीर कालोनी में लोगों से बात करते विधायक बीबी बत्रा। -निस
Advertisement

रोहतक, 9 जून (निस)
शहर की महावीर कॉलोनी में स्ट्राॅर्म वाटर डिस्पोजल पाइप डालने के दौरान सीवर और पानी की पाइप टूटने की वजह से हो रहे जलभराव और पीने के पानी की समस्या का संज्ञान लेते हुए रविवार को विधायक भारत भूषण बतरा निवासियों के बीच पहुंचे और कहा कि प्रशासन ने दो दिन में समस्या का समाधान नहीं किया तो वे लोगों के साथ धरने पर बैठ जाएंगे। इस दौरान विधायक को स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से इलाके की मुख्य सड़क पर राहड़ रोड से लेकर पीर बौधी तक 48 इंची स्ट्राॅर्म वाटर डिस्पोजल पाइप डालने का कार्य चल रहा है, इसके लिए सड़क तोड़ी गई और इस दौरान लोगों के घरों के सीवर टूट गए, पानी की पाइपलाइन फट गई और जो कर्मचारी यहां काम कर रहे थे, वे काम बीच में ही छोड़कर चले गए, जिससे समस्या विकराल रूप ले रही है। विधायक भारत भूषण बतरा ने तुरंत स्थानीय अधिकारियों को फोन कर इस बारे में जवाब मांगा और उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि इसका समाधान क्या है। उन्होंने कहा कि स्ट्रॉर्म वाटर डिस्पोजल के लिए पाइप डालना यदि आवश्यक था तो इसकी वजह से स्थानीय लोगों को दिक्कत न हो यह भी अधिकारियों को सुनिश्चित करना चाहिए था। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व
पार्षद संजय सैनी, उदय कत्याल, संदीप शर्मा, मोनू हुड्डा आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×