अनशन समाप्त करवाना है तो अकाल तख्त के बजाय मोदी से बात करे भाजपा : डल्लेवाल
चंडीगढ़/संगरूर (एजेंसी/निस)
पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अनशन समाप्त कराने के लिए अकाल तख्त से हस्तक्षेप करने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मांग को लेकर निशाना साधा और कहा कि उसे ऐसा करने के बजाय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलना चाहिए तथा किसानों की मांगों को मनवाने के लिए दबाव डालना चाहिए। डल्लेवाल का अनशन शुक्रवार को 46वें दिन में प्रवेश कर गया। शुक्रवार को जारी तीन मिनट के वीडियो संदेश में 70 वर्षीय किसान नेता ने कहा कि वह अपना अनशन तभी खत्म करेंगे जब केंद्र किसानों की मांगों को मान लेगा। भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को अकाल तख्त जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से किसान नेता के अनिश्चितकालीन अनशन को समाप्त कराने के लिए हस्तक्षेप करने की अपील की थी। भाजपा के इस प्रतिनिधिमंडल में सुखमिंदर पाल सिंह ग्रेवाल और सरचंद सिंह वाले शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने डल्लेवाल के बिगड़ते स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त की। उधर, आज संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के बलवीर सिंह राजेवाल के नेतृत्व में किसान नेता खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के पास अपना पत्र लेकर पहुंचे। इस अवसर पर बलवीर सिंह राजेवाल के साथ जोगिंदर सिंह उगराहां, डाॅ. दर्शन पाल, हरिंदर सिंह लाखोवाल, रमिंदर सिंह पटियाला समेत विभिन्न किसान संगठनों के नेता मौजूद रहे।