For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अनशन समाप्त करवाना है तो अकाल तख्त के बजाय मोदी से बात करे भाजपा : डल्लेवाल

07:29 AM Jan 11, 2025 IST
अनशन समाप्त करवाना है तो अकाल तख्त के बजाय मोदी से बात करे भाजपा   डल्लेवाल
संगरूर के खनौरी बार्डर पर बलबीर सिंह राजेवाल और अन्य आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलते हुए। -निस
Advertisement

चंडीगढ़/संगरूर (एजेंसी/निस)

Advertisement

पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अनशन समाप्त कराने के लिए अकाल तख्त से हस्तक्षेप करने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मांग को लेकर निशाना साधा और कहा कि उसे ऐसा करने के बजाय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलना चाहिए तथा किसानों की मांगों को मनवाने के लिए दबाव डालना चाहिए। डल्लेवाल का अनशन शुक्रवार को 46वें दिन में प्रवेश कर गया। शुक्रवार को जारी तीन मिनट के वीडियो संदेश में 70 वर्षीय किसान नेता ने कहा कि वह अपना अनशन तभी खत्म करेंगे जब केंद्र किसानों की मांगों को मान लेगा। भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को अकाल तख्त जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से किसान नेता के अनिश्चितकालीन अनशन को समाप्त कराने के लिए हस्तक्षेप करने की अपील की थी। भाजपा के इस प्रतिनिधिमंडल में सुखमिंदर पाल सिंह ग्रेवाल और सरचंद सिंह वाले शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने डल्लेवाल के बिगड़ते स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त की। उधर, आज संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के बलवीर सिंह राजेवाल के नेतृत्व में किसान नेता खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के पास अपना पत्र लेकर पहुंचे। इस अवसर पर बलवीर सिंह राजेवाल के साथ जोगिंदर सिंह उगराहां, डाॅ. दर्शन पाल, हरिंदर सिंह लाखोवाल, रमिंदर सिंह पटियाला समेत विभिन्न किसान संगठनों के नेता मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement