For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बच्चों की हाइट कम है तो एंडोक्रायनोलॉजिस्ट करेगी उपचार

10:42 AM Aug 11, 2024 IST
बच्चों की हाइट कम है तो एंडोक्रायनोलॉजिस्ट करेगी उपचार
हिसार में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते डॉ. उमेश कालड़ा व डॉ. अल्का बिश्नोई। -हप्र

हिसार, 10 अगस्त (हप्र)
एंडोक्रायनोलॉजिस्ट डॉ. अलका बिश्नोई, जो हार्मोन संबंधी स्थितियों जैसे मधुमेह, हार्मोनल असंतुलन के कारण होने वाले थायरॉयड मुद्दों का निदान और उपचार करने में प्रशिक्षित हैं, की नियमित सेवाएं अब सेक्टर 14 स्थित सर्वेश हेल्थ सिटी में रहेंगी। यह जानकारी अस्पताल के चेयरमैन डॉ. उमेश कालरा ने शनिवार को सर्वेश हेल्थ सिटी में डायबिटीज, थायराइड, हार्मोन संबंधित रोगों के विषय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ अलका बिश्नोई ने बताया की हमारे शरीर में 50 से अधिक हॉर्मोन्स उपस्थित हैं जो शरीर की विभिन्न जटिल क्रियाओं में शामिल हैं। इनमें आई जरा सी भी गड़बड़ी शरीर के लिए काफी नुकसानदेय हो सकती है। जिन बच्चों की हाइट कम रह जाती है उन्हें ताउम्र कुंठित हो कर जीना पड़ता है। ऐसे बच्चो के अभिभावकों के लिए अच्छी खबर ये है कि इस समस्या का समय रहते डायग्नोसिस व इलाज संभव है। जिनकी किशोरावस्था में देरी हो या प्रजनन अंग ठीक से ना बने हो, उनका इलाज भी एंडोक्रिनोलोजिस्ट बखूबी कर सकता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement