मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सुनवाई नहीं हुई तो प्रदेश स्तर पर छेड़ेंगे आंदोलन

12:41 PM Aug 24, 2021 IST

भिवानी, 23 अगस्त (हप्र)

Advertisement

हरियाणा बिजली वितरण निगम की कारगुजारी और प्रशासन की अनदेखी के चलते पिछले 68 दिनों से धरने पर बैठे किसानों का सब्र का बांध टूटने लगा है। किसानों ने चेतावनी दी है कि जल्द उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वे अन्य किसानों के साथ मिलकर प्रदेश स्तर पर सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ेंगे। 

हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से बगैर मुआवजा दिए जबरदस्ती किसानों के खेतों में टावर लगाए जाने के विरोध में गांव निमड़ीवाली के किसान धरने पर हैं तथा कंपनी व प्रशासनिक अधिकारियों से टावर लगाने 

Advertisement

की एवज में मुआवजे की मांग कर रहे हैं। सोमवार को भी गांव निमड़ीवाली में किसानों का धरना जारी रहा। इस दौरान धरने की अध्यक्षता राजेंद्र सिंह डोहकी, राम अवतार शर्मा, सुमेर शर्मा नंदगांव, राजबीर मलिक अजीतपुर, मनोज पंच ढाणा नरसाण ने की। वहीं  भाकियू जिला अध्यक्ष राकेश आर्य ने कहा कि भाजपा विधायक घनश्याम सर्राफ द्वारा दिए गए समय की अवधि भी पूरी होने को है, लेकिन अभी तक किसानों की मांगें पूरी होती नजर नहीं आ रही। 

Advertisement
Tags :
आंदोलनछेड़ेंगेप्रदेश,सुनवाई