For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पूर्व नरेश संविधान विरोधी गतिविधियों में लगे रहे तो होगी कार्रवाई

07:43 AM Apr 07, 2025 IST
पूर्व नरेश संविधान विरोधी गतिविधियों में लगे रहे तो होगी कार्रवाई
Advertisement

काठमांडू, 6 अप्रैल (एजेंसी)
नेपाल के संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने रविवार को कहा कि पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र ने राजनीतिक दलों के साथ जो समझौता किया था कि वह संविधान का सम्मान करेंगे, उसका उन्होंने उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा,‘यदि वह संविधान के विरुद्ध गतिविधियों में लिप्त रहेंगे तो सरकार कार्रवाई करेगी।’
गुरुंग ने लामजुंग जिले में एक कार्यक्रम में कहा, ‘पूर्व नरेश ने अतीत में राजनीतिक दलों के साथ जो समझौता किया था कि वह संविधान का सम्मान करेंगे और देश की संप्रभु जनता को कमजोर करने वाली किसी भी गतिविधि का हिस्सा नहीं बनेंगे, उसका उन्होंने उल्लंघन
किया है।’
उन्होंने कहा कि ज्ञानेन्द्र ने राजनीतिक दलों के साथ यह समझौता किया था कि सरकार उनकी मां, पूर्व रानी रत्ना राज्यलक्ष्मी शाह को नारायणहिती महल के एक हिस्से में रहने देगी तथा उन्हें काठमांडू के बाहरी इलाके में स्थित नागार्जुन महल में रहने की अनुमति देगी।
उन्होंने कहा कि लेकिन पूर्व राजा ने 19 फरवरी को लोकतंत्र दिवस के दौरान अपने बयान से समझौते का उल्लंघन किया है। पूर्व नरेश ने कहा था कि ‘समय आ गया है कि वह देश को बचाने और राष्ट्रीय एकता बनाये रखने के लिए सक्रिय हो जाएं।’ गुरुंग ने कहा, ‘पूर्व नरेश के नाम पर कुछ संविधान विरोधी और व्यवस्था विरोधी तत्व पिछले कुछ समय से सिर उठा रहे हैं।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement