मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फैसला पहले आ जाता, तो नतीजे कुछ और होते : तिवारी

09:35 AM Jun 26, 2025 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 25 जून (हप्र)
चंडीगढ़ से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर की चुनाव प्रक्रिया में नगर निगम पार्षदों द्वारा हाथ उठाकर चुनाव कराने का स्वागत किया है, जिसका प्रस्ताव उन्होंने पिछले साल सांसद चुने जाने के बाद रखा था। यहां जारी बयान में उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चंडीगढ़ में चुनाव अधिकारी अनिल मसीह द्वारा लोकतंत्र की खुलेआम हत्या करने के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने संयुक्त रूप से नगर निगम सदन में प्रस्ताव पारित कर मांग की थी कि मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव सदस्यों द्वारा हाथ उठाकर कराया जाए।
तिवारी ने जोर देते हुए कहा कि अगर यह मांग पहले मान ली जाती, तो नतीजे बिल्कुल अलग होते। हालांकि यह फैसला देर से आया है, लेकिन वह इस सही फैसले का स्वागत करते हैं। इसके लिए चंडीगढ़ म्यूनिसिपल कारपोरेशन (प्रोसिजर एंड कंडक्ट ऑफ बिजनेस) रेगुलेशनस, 1996 में संशोधन किया गया है। इससे अब मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव गुप्त मतदान के बजाय हाथ उठाकर किया जाएगा व इससे लोगों की लोकतंत्र में आस्था और बढ़ेगी।

Advertisement

Advertisement