मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

निगम ने पैसे न दिए तो बंद होगी मैकेनिकल स्वीपिंग

05:34 AM Dec 20, 2024 IST

मोहाली, 19 दिसंबर (निस)
मोहाली नगर निगम द्वारा इस वर्ष बा-मुश्किल शुरू हुई मैकेनिकल स्वीपिंग बंद होने के कगार पर है। इसकी वजह यह है कि ठेकेदार को 6 माह बीत जाने पर भी अब तक एक चवन्नी भी पेमेंट नहीं मिली जबकि जुलाई में ‘ए’ सड़कों व नवंबर में ‘बी’ सड़कों की भी मैकेनिकल सफाई आरम्भ हो गई थी। ठेकेदार का नवंबर महीने तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा का बकाया है और दिसंबर का जोड़ा जाए तो ढाई करोड़ के करीब बन जाएगा। निगम के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा स्पष्ट कहा गया है कि पेमेंट न होने की सूरत में उसके लिए आगे कार्य करना बहुत मुश्किल है। ठेकेदार ने शुक्रवार तक पेमेंट न होने पर शनिवार से काम बंद करने का फैसला किया है। इस मामले में ठेकेदार ललित ने कहा कि उनकी कम्पनी ने यह ठेका लेने के उपरांत जुलाई में अपने कर्मचारी लगा कर प्री-वर्क आरम्भ कर दिया था व मिड अगस्त में मशीनों द्वारा मुख्य ‘ए’ सड़कों की सफाई आरम्भ करवा दी गई थी। ठेकेदार ने कहा कि बिल देने के बाद 70 फीसदी पेमेंट की जानी चाहिए पर निगम ने उनको चवन्नी भी नहीं दी। इस मामले में निगम के सूत्रों ने यह भी बताया कि अधिकारियों द्वारा पेमेंट की फाइल एकाउंट्स ब्रांच में भेजी जा चुकी है पर वहां किन कारणों से रुकी है, इसका कोई जवाब नहीं है। इस मामले में संपर्क करने पर निगम के कमिश्नर टी बेनिथ ने कहा कि यह बात उनके ध्यान में है और उनकी बात ठेकेदार से हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि मैकेनिकल स्वीपिंग में कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

Advertisement

Advertisement