मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंचायत की रोक के बाद भी ठेका खुला तो अठगामा खाप देगी धरना

08:36 AM Apr 08, 2025 IST
featuredImage featuredImage
चरखी दादरी के गांव घसौला में सोमवार को सर्वजातीय अठगामा खाप पंचायत में फैसलों की जानकारी देते प्रधान रणबीर सिंह। -हप्र

चरखी दादरी, 7 अप्रैल (हप्र)
सर्वजातीय अठगामा घसौला की कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को खाप प्रधान रणबीर सिंह की प्रधानता में गांव घसौला के पंचायत भवन में आयोजित की गई। बैठक में डीजे पर समय अवधि के बाद रोक लगाने, अश्लील गानों पर सख्त कार्रवाई करने व नशा मुक्ति के लिए सरकार द्वारा उठाये कदम का धन्यवाद भी किया।
सर्वजातीय अठगामा खाप की पंचायत में गांवों में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया। वहीं लव मैरिज का सर्टिफिकेट माता-पिता की सहमति से देने। गांव व अपने गोत्र तथा आसपास के गांवों में शादी करने पर सर्टिफिकेट जारी न करने को लेकर सरकार से सहयोग मांगा। वहीं पंचायत में निर्णय लिया गया कि गांवों में जिन पंचायतों में ठेका न खोलने का प्रस्ताव दिया है, उन गांवों में ठेके न खोले जाएं। अन्यथा खाप पंचायत शराब ठेकों के सामने धरना देंगी। सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए खाप के सदस्य सरकारी स्कूलों में स्वयं जायेंगे। बैठक में सचिव करतार सिंह, कोषाध्यक्ष राजबीर बलकरा, रामफल दलाल, ओमप्रकाश पूर्व पंच, रामबीर संतोखपुरा, बलबीर सिंह, दयाराम पंडित, सतवीर जांगड़ा, शिवकुमार शर्मा, धर्मवीर सरपंच प्रतिनिधि, रामकिशन हेडमास्टर, रणबीर डागर, सत्यवीर शर्मा व पूर्व प्रधान अतर सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement