‘सीएम सुरक्षा नहीं कर सकते तो पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं’
07:00 AM Aug 04, 2023 IST
रोहतक, 3 अगस्त (हप्र)
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री जनता की सुरक्षा ही नहीं कर सकते हैं तो उन्हें अपने पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के व्यापारी व हर नागरिक की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की है। यहां जारी बयान में बजरंग गर्ग ने बताया कि उन्होंने नूंह, मेवात, गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद आदि जिलों के व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता से बातचीत करने के उपरांत सामने आया है कि हरियाणा के व्यापारी व आम जनता की सुरक्षा करने में हरियाणा सरकार पूरी तरह से फेल हुई है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अगर सरकार समय रहते कानून व्यवस्था कंट्रोल करती तो जान-माल का भारी नुकसान नहीं होता।
Advertisement
Advertisement