तीन हफ्तों में बूस्टर चालू न हुआ तो धरना, भूख हड़ताल : बेदी
मोहाली, 9 अप्रैल (निस)
मोहाली के सेक्टर 77 में स्थित पानी के बूस्टर को पिछले सात-आठ महीनों से चालू न किए जाने पर डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने गमाडा अधिकारियों की कड़ी आलोचना करते हुए चेतावनी दी कि यदि तीन हफ्तों के अंदर यह बूस्टर चालू नहीं किया गया तो वे गमाडा दफ्तर के बाहर धरना देंगे और भूख हड़ताल पर बैठेंगे। इस संबंध में डिप्टी मेयर ने गमाडा के मुख्य प्रशासक और संबंधित एक्सईएन (पब्लिक हेल्थ) को पत्र भी लिखा है। इस मुद्दे पर मुख्य प्रशासक ने इंजीनियरिंग विभाग से रिपोर्ट तलब की है कि यह कार्य देर से क्यों हो रहा है। बेदी ने बताया कि लंबे समय से सेक्टर 77 में गमाडा की ओर से नहरी पानी की सप्लाई के लिए जंडपुर से आ रही पाइप लाइन के जरिए बनाए गए बूस्टर को जोड़ा गया था। इस बूस्टर के माध्यम से सेक्टर 77, 78 और सोहाना गांव को नहरी पानी की सप्लाई दी जानी है। कई महीनों से इस बूस्टर का सिस्टम और आधारभूत ढांचा तैयार है, लेकिन उसे अभी तक चालू नहीं किया गया है। डिप्टी मेयर ने कहा कि अब भीषण गर्मी शुरू हो गई है, जिससे ट्यूबवेलों का जल स्तर और नीचे चला जाएगा और लोगों को सही तरीके से पानी की सप्लाई नहीं मिल पाएगी। उन्होंने बताया कि इलाके के कई निवासी उनसे मिल चुके हैं और बूस्टर को चालू करवाने के लिए गमाडा से गुहार लगाने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि नहरी पानी की सप्लाई शुरू होने से पूरे इलाके में पीने के पानी की समस्या हल हो जाएगी, लेकिन पता नहीं क्यों इस बूस्टर से सप्लाई शुरू करने के काम को जानबूझकर टाला जा रहा है। डिप्टी मेयर ने गमाडा अधिकारियों से निवेदन किया और साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि तीन हफ्तों के भीतर बूस्टर चालू न किया गया तो वे गमाडा कार्यालय के बाहर धरना देने और भूख हड़ताल पर बैठने के लिए मजबूर होंगे। इस मामले में संपर्क करने पर गमाडा के मुख्य प्रशासक विशेष सारंगल ने बताया कि उन्होंने इंजीनियरिंग विभाग से रिपोर्ट मांगी है कि इस प्रोजेक्ट को चालू करने में देरी की क्या वजह है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जाएगी।