मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सुखविंद्र मांढी लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ जाते तो नहीं होता भितरघात : उमेद पातुवास

10:40 AM Sep 15, 2024 IST
चरखी दादरी के बाढड़ा विधानसभा में शनिवार को ग्रामीण सभा को संबोधित करते भाजपा प्रत्याशी उमेद पातुवास। -हप्र

चरखी दादरी, 14 सितंबर (हप्र)
भाजपा के पूर्व विधायक व किसान प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र मांढी के कांग्रेस में जाने पर बाढड़ा से भाजपा प्रत्याशी उमेद पातुवास ने कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि अगर ये लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ जाते तो सांसद धर्मबीर सिंह के साथ भितरघात नहीं होता। पार्टी को धोखा देने वालों के लिए नई पार्टी में जाने पर शुभकामनाएं हैं, बावजूद इसके उनके कांग्रेस में जाने पर भाजपा को कोई खतरा नहीं है और भाजपा बाढड़ा से जीत का रिकार्ड बनाएगी।
उमेद पातुवास ने शनिवार को बाढड़ा विधानसभा के गांवों में जनसंपर्क किया और मीडिया से बातचीत की। भाजपा प्रत्याशी उमेद पातुवास ने कहा कि हमारा किसी के साथ कोई मुकाबला नहीं हैं। अबकी बार बाढड़ा की जनता मन बना चुकी है और भाजपा को जरूर जिताएगी। पूर्व विधायक सुखविंदर मांढी को कांग्रेस से जाने पर उज्जवल भविष्य कामना की और कहा कि भाजपा 36 बिरादरी की पार्टी है हम सबको साथ लेकर विकास कार्य करेंगे।
इस अवसर पर सजन डांडमा, जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास, जिला पार्षद सुनील इंजीनियर, नवीन काकड़ोली, रामकिशन फौजी, प्रदीप बाढड़ा व बलवान आर्य इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement