आतंकवादी हमलों से उकसाया तो पाक में अंदर तक हमला करेंगे
ब्रसेल्स, 10 जून (एजेंसी)
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चेतावनी दी है कि अगर आतंकवादी हमलों से उकसाया गया, तो भारत पाकिस्तान में अंदर तक हमला करेगा। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले जैसी जघन्य घटनाओं के मामले में आतंकवादी संगठनों और उनके नेताओं के खिलाफ प्रतिशोध के लिये जवाबी कार्रवाई की जाएगी। पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किए जाने के एक महीने बाद यूरोप की यात्रा पर आए जयशंकर ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ‘हजारों’ आतंकवादियों को ‘खुले में’ प्रशिक्षित कर रहा है और उन्हें भारत में भेज रहा है।
उन्होंने समाचार संस्थान ‘पोलिटिको’ से सोमवार को कहा, ‘हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसलिए हमारा उन्हें संदेश है कि अगर आप अप्रैल में की गई बर्बर हरकतों को जारी रखते हैं, तो आपको प्रतिशोध के लिये जवाबी कार्रवाई का सामना करना होगा और यह कार्रवाई आतंकवादी संगठनों और आतंकवादी नेतृत्व के खिलाफ होगी।’ उन्होंने कहा, ‘हमें परवाह नहीं है कि वे कहां हैं। अगर वे पाकिस्तान के अंदर हैं, तो हम पाकिस्तान में अंदर तक जाएंगे।’
गत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। भारत ने 6 मई की देर रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचों पर सटीक हमले किए।
यूरोपीय आयोग की प्रमुख से की मुलाकात
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को यहां यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से मुलाकात की और पहलगाम हमले को लेकर उनके द्वारा की गयी ‘कड़ी निंदा’ एवं आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाने के लिए उनकी प्रशंसा की। जयशंकर ने बेल्जियम और लक्जमबर्ग की अपनी यात्रा के दौरान यूरोपीय संघ की शीर्ष नेता से मुलाकात की। बैठक के दौरान जयशंकर और वॉन डेर लेयेन ने भारत-यूरोपीय संघ साझेदारी को गहरा करने के लिए जारी प्रयासों पर भी चर्चा की। जयशंकर ने कहा, ‘दोनों क्षेत्रों के लिए व्यापार, प्रौद्योगिकी, संपर्क और सुरक्षा (क्षेत्रों) में मजबूत सहयोग के संभावित लाभों पर सहमति बनी।’ वॉन डेर लेयेन ने बैठक के बाद कहा, ‘यूरोपीय संघ-भारत रणनीतिक साझेदारी मजबूत हो रही है।’ उन्होंने कहा, ‘हम एक महत्वाकांक्षी एफटी (मुक्त व्यापार संधि), प्रौद्योगिकी एवं नवाचार तथा सुरक्षा के साथ विकास पर आधारित रणनीतिक एजेंडे को लेकर काम कर रहे हैं। मैं अगले सम्मेलन में नरेन्द्र मोदी के साथ इसे अपनाने के लिए उत्सुक हूं।’