हमारी सरकार बनने पर 21 हजार रुपये मिलेगा बेरोजगारी भत्ता
नरवाना, 20 सितंबर (निस)
मोर पत्ती व बडसी पत्ती मोहल्ले में इनेलो बसपा गठबंधन प्रत्याशी विद्या रानी दनौदा के समर्थन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोगों को संबोधित करते हुए विद्या रानी दनौदा ने कहा कि हमारे पास अभय चौटाला जैसे मजबूत नेता है जिन्होंने अकेले ही विधानसभा में हमारे हकों के लिए लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कभी भी अपने पद का लालच नहीं किया और किसानों के हक में इस्तीफा दिया। इनेलो-बसपा गठबंधन प्रत्याशी विद्या रानी दनौदा ने कहा कि 5 अक्तूबर को चश्मे के निशान पर बटन दबाकर इनेलो बसपा सरकार बनाने का काम करें। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर बुजुर्गों की पेंशन 7500 रुपये कर दी जाएगी। बेरोजगारी भत्ता 21 हजार रुपये महीना किया जाएगा। विभागों में खाली पड़े पदों को भरा जाएगा। हर घर में मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जाएगा और रसोई का खर्चा 1100 रुपये महीना दिया जाएगा। पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी। हर घर में एक सरकारी नौकरी दी जाएगी।