मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मांगें नहीं मानी तो मनायेंगे काली दिवाली, शिक्षकों और छात्रों का धरना

10:35 AM Oct 26, 2024 IST
महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय में धरने पर बैठे शिक्षक व विद्यार्थी। -हप्र

कैथल (हप्र)

Advertisement

महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय में शिक्षकों और छात्रों का आधुनिक विषयों को शास्त्री पाठ्यक्रम में पुन: माइनर विषय के रूप में शामिल करने और अन्य मांगों के समर्थन में चौथे दिन भी धरना जारी रहा। एचयूसीटीए के अध्यक्ष ने कुलपति, शिक्षा मंत्री और एसीएस को पत्र लिखकर मांगें शीघ्र पूरी करने की अपील की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो हरियाणा की सभी यूनिवर्सिटियों में काली दिवाली मनाई जाएगी। आज के धरने में विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। छात्रों ने बताया कि कुछ शिक्षक उन्हें धरने पर बैठने से रोकने के लिए धमका रहे हैं जिसकी शिकायत छात्रों ने लिखित रूप में कुलपति को भेजी। डॉ. मनोज ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुछ लोग प्रशासन की गुड बुक में आने के लिए हमारे शांतिपूर्ण धरने को खराब करना चाहते हैं ताकि धरना हिंसक हो जाए। इस बीच आज छात्रों ने धरने पर बैठकर ही अपनी पढ़ाई जारी रखी। शिक्षकों ने कहा कि जब तक मांगे नहीं मानी जातीं धरना जारी रहेगा।

Advertisement
Advertisement