For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

चुनाव में अधिकारियों ने कोताही की तो केस होगा दर्ज : जिला निर्वाचन अधिकारी

10:25 AM Mar 19, 2024 IST
चुनाव में अधिकारियों ने कोताही की तो केस होगा दर्ज   जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह लघु सचिवालय में प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए। साथ हैं डीआईपीआरओ राकेश गौतम व अन्य। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 18 मार्च (हप्र)
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराया जाएगा। 18वीं लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही पूरे देश के साथ जिला फरीदाबाद में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, जिसका पालन करना सभी के लिए जरूरी है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ जनप्रतिनिधि अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह आज सोमवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में दोपहर बाद प्रैस वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। विक्रम सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की गई चुनाव घोषणा के अनुसार जिला फरीदाबाद सहित पूरे प्रदेश में आगामी 25 मई को लोकसभा के चुनाव होंगे, जिसके लिए 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी और 6 मई तक नामांकन किए जा सकेंगे। उन्होंने आगे बताया कि 7 मई को नामांकनों की छंटनी का कार्य होगा और 9 मई तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। वहीं 25 मई को मतदान होने के बाद 4 जून को मतगणना होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनावी प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी अगर कोई कोताही करते हैं तो उनके खिलाफ न केवल अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी बल्कि आपराधिक मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×