मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकारी खजाने से पैसा खर्च हो तो जनता को भी मिले सुविधाएं : सुखबिन्द्र सिंह

08:48 AM Dec 22, 2023 IST
नारनौल के गांव मंडलाना में बृहस्पतिवार को ग्रामीणों के साथ पूर्व सांसद राव मानसिंह के पुत्र राव सुखबिन्द्र सिंह। -हप्र

नारनौल, 21 दिसंबर (हप्र)
विकास कार्य करवाते समय अधिकारियों को यह देखना चाहिए कि जहां जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा खर्च किया जा रहा है, उससे लोगों को सुविधा और लाभ भी मिले। उक्त विचार जनसंपर्क अभियान के तरह गांव गांव ताजीपुर में लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पूर्व सांसद राव मानसिंह के पुत्र और सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता राव सुखबिन्द्र सिंह ने व्यक्त किए। ताजीपुर के ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव के पास जो अंडरपास बनाया गया है वह सही तरीके से नहीं बनाया गया और तंग भी है, जिससे आये दिन दुर्घटनाएं होती हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारी मौका भी देख गए हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। राव ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और जिला प्रशासन से लोगों की समस्या का जल्दी समाधान करने की मांग की है। उन्होंने आज गांव नांगल शालू और मंडलाना में भी जनसंपर्क किया और लोगों से गांवों की समस्याओं और जरूरतों पर चर्चा की। इस अवसर पर लालसिंह, नाथूलाल, कृष्ण कुमार सरपंच, राजेश, दलीप सिंह, शीशराम, शेर सिंह, भूप सिंह, अशोक कुमार, रामसिंह मुनीम, सांवत राम, ओमप्रकाश, दारा सिंह, रणजीत, नानक चंद आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement