मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक अगर लोस चुनाव लड़ना चाहते हैं तो कोशिश करें : धर्मबीर

10:49 AM Oct 06, 2023 IST
चरखी दादरी के गांव दूधवा में बृहस्पतिवार को जनसंवाद के दौरान ग्रामीणों से चर्चा करते सांसद धर्मबीर सिंह। -हप्र

चरखी दादरी, 5 अक्तूबर (हप्र)
भिवानी-महेंद्रगढ़ से भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि अगर कोई विधायक लोकसभा चुनाव लड़ने का इच्छुक है तो वे कोशिश करें। मेरी चुनाव लड़ने की अपनी कोशिश है और संगठन ने मौका दिया तो फिर से चुनाव लड़कर क्षेत्र में विकास को आगे बढ़ाया जाएगा। धर्मबीर ने दादरी के निर्दलीय विधायक सोमबीर सिंह द्वारा लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताने की बात पर प्रतिक्रिया दी।
धर्मबीर बृस्पतिवार को दादरी के गांव ढाणी फोगाट, दूधवा, जावा व चंदेनी गांवों में जनसंवाद कार्यक्रमों में पहुंचे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने एसवाईएल निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा पंजाब को फटकार लगाने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा को उम्मीद बंधी है कि एसवाईएल का पानी भविष्य में मिल पायेगा। बीरेंद्र सिंह के बयान पर उन्होंने कहा कि बीरेंद्र सिंह व दुष्यंत में कोई टकराव था, इसलिए गठबंधन के चलते भाजपा का साथ नहीं देने की बात कही है।
जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान उन्होंने जनसमस्याएं सुनीं और अधिकारियों को इनके समाधान का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो लोगों की समस्याएं सीएम लेवल की हैं, उन्हें सीएम कार्यालय भेजा जाएगा और जल्द समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों का लोगों को फायदा मिल रहा है और आने वाले समय में देश की जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रही है। कार्यक्रम में जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कौशिक, एसडीएम नवीन कुमार, को-ऑपरेटिव सोसायटी के चेयरमैन सुधीर चांदवास मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement