मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नक्शे पारित नहीं हुए तो होलसेल जनरल मर्चेंट डीलर करेंगे चुनावों का बहिष्कार

07:29 AM Jan 14, 2024 IST

अम्बाला शहर, 13 जनवरी (हप्र)
होलसेल जनरल मर्चेंट डीलर एसोसिएशन पदाधिकारियों की बैठक हुई। एसोसिएशन के प्रधान लक्की जुनेजा की अध्यक्षता में हुई बैठक में बाजार के नक्शे पास न होने का मुद्दा ही प्रमुखता से छाया रहा। बैठक में कहा गया कि एक ओर तो नक्शे पारित नहीं होने से संबंधित बाजार के दुकानदारों पर हर समय कार्रवाई की तलवार लटकी रहती है तो वहीं इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। बैठक में वक्ताओं ने स्पष्ट कहा कि यदि नक्शे पास नहीं किए जाते हैं तो परेशान व्यापारी सड़क पर उतरने का मन बना चुका है जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि वे आने वाले चुनाव मे बहिष्कार कर सकते हैं। एसोसिएशन के संरक्षक राम रत्न गर्ग ने जीटी रोड पर बसे हरियाणा का सबसे पुराने अम्बाला शहर की मुख्य चमक का कारण होलसेल जनरल मर्चेंट डीलर एसोसिएशन और कपड़ा मार्केट है। जरनल मार्केट के अंदर 400 से ऊपर दुकान है। सबने अपनी जमीन खरीदी हुई है, सभी दुकानों की रजिस्ट्री है। प्रापर्टी आईडी भी सरकार ने दे दी है, फिर भी यहां के नक्शे पास नहीं किए जा रहे। उन्होंने कहा कि अब व्यापारियों ने मन बना लिया है वह किसी के बहकावे में नहीं आयेंगे। यहां से चुने गए सांसदों या विधायकों ने उनकी सुध नहीं ली। बैठक में प्रधान लक्की जुनेजा, संगठन मंत्री राजेश बिंदल, पवन अग्रवाल, चेयरमैन अनिल अग्रवाल, कृष्ण गम्भीर, संजीव सिंगला व कौर कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement