इनेलो सरकार बनने पर अरावली पहाड़ियों में लगायेंगे उद्योग
नूंह/मेवात, 9 सितंबर (निस)
नई अनाज मंडी नूंह प्रांगण में बृहस्पतिवार दोपहर बाद इनेलो कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें इनेलो सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि प्रदेश में शांति, प्रगति, खुशहाली व आपसी भाईचारे के लिए इनेलो को सशक्त करें। उन्होंने बताया कि मेवात सदा से ही पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की प्रिय स्थली रही है और यहां के विकास व खुशहाली के लिए हमारी प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के दौरान मेवात का चहुमुंखी विकास कराया गया था लेकिन सरकार की मेवात विरोधी नीति से आज यह क्षेत्र हाशिए पर आ गए हैं। पढ़े-लिखे युवक रोजगार के लिए भटक रहे हैं। सरकार बनने पर यहां की अरावली पहाड़ियों में उद्योग धंधे लगाकर बेरोजगारी जैसी जटिल समस्या से निजात दिलाई जाएगी। मेवात की प्यासी धरती की प्यास बुझाने के लिए मेवात कैनाल बनाई जाएगी।
कार्यकर्ता सम्मेलन को जिला अध्यक्ष हाजी सुभान खां सिंगारिया, पूर्व विधायक धर्मसिंह राणा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती, महेन्द्र सिंह चौहान, आनंद सिंह श्योरान, तलाह खान व रणजीत सिंह पंवार आदि ने भी संबोधित किया।
सरकार की जड़ें कमजोर करेगा ऐलनाबाद उपचुनाव
गुरुग्राम (हप्र) : इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि ऐलनाबाद विधानसभा का उपचुनाव प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन वाली सरकार की जड़ें कमजोर कर देगा। इसलिए सरकार उपचुनाव कराने में देरी कर रही है। इन चुनावों से सरकार को अपनी हैसियत का पता चल जाएगा। वह सोहना में कार्यकर्ता मिलन समारोह में पहुंचे लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि आप संगठन को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी ले लो और हरियाणा में इनेलो की सरकार बनाने का काम उन पर छोड़ दें। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर शिक्षितों को बिना किसी भेदभाव योग्यता के आधार पर नौकरी देने का काम फिर से किया जाएगा।
कई कार्यकर्ताओं ने छोड़ी इनेलो
झज्जर (हप्र) : इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला के रूठे कार्यकर्ताओं व नेताओं को पार्टी में लाने के प्रयासों को आज उस समय झटका लगा जब बृहस्पतिवार को इनेलो के जिला मीडिया प्रभारी मनदीप उर्फ मोंटू बरहाना ने अपने करीब पांच दर्जन साथियों के साथ पार्टी को अलविदा कह दिया। मनदीप ने जजपा के जिला प्रभारी भूपेंद्र मलिक के नेतृत्व में जजपा का दामन थाम लिया। मोंटू को जजपा में शामिल कराने में मुख्य भूमिका जिलाध्यक्ष राकेश जाखड़, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय गुलिया व उपेन्द्र कादयान की रही। जजपा प्रभारी भूपेन्द्र मलिक व जिलाध्यक्ष राकेश जाखड़ ने पार्टी में शामिल होने वाले मंदीप मोंटू व अन्य का स्वागत किया।
महेन्द्रगढ़ में कल कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे चौटाला
महेन्द्रगढ़ (निस) : इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला 11 सितंबर को महेन्द्रगढ़ की यादव धर्मशाला में पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे । यह जानकारी इनेलो के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक ने दी।