वीरेन्द्र प्रमोद/निसलुधियाना, 7 जूनसत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर हमला जारी रखते हुए पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशु ने आज कहा, अगर सच में विजिलेंस ब्यूरो में उनकी हुकूमत चलती है, जैसा कि आम आदमी पार्टी दावा कर रही है तो मुख्यमंत्री भगवंत मान एक दिन भी अपने पद पर बने रहने के लायक नहीं हैं। क्योंकि इसका मतलब है कि उन्होंने अपनी सरकार और विभागों पर अपना नियंत्रण और भरोसा खो दिया है। आप नेताओं द्वारा बार-बार यह दावा किए जाने पर कि उन्होंने सहानुभूति हासिल करने के लिए एसएसपी विजिलेंस ब्यूरो लुधियाना से खुद को समन जारी करवाया था, इस पर आज उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर आशु ने पलटवार करते हुए कहा, अगर यह सच है तो क्या आपको नहीं लगता कि भगवंत मान, जो मुख्यमंत्री हैं और गृह और विजिलेंस विभागों के प्रमुख हैं, को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि उनका अपने विभागों पर कोई नियंत्रण नहीं है?उन्होंने कहा कि आप पूरी तरह से हताश और घबराई हुई है, क्योंकि उन्हें अपने पैरों के नीचे से जमीन खिसकती हुई महसूस होने लगी है। उन्होंने कहा कि अभी आप उम्मीदवार तीसरे स्थान पर है और आप कभी नहीं जानते कि उसकी किस्मत चौथे स्थान पर कब गिरेगी। साथ ही उन्होंने दावा किया कि आप उम्मीदवार ने अपने करीबी सहयोगियों को बताया है कि उन्होंने चुनावी राजनीति में अनावश्यक रूप से कदम रखा है। इस सवाल पर कि सीएम मान ने पंजाब सरकार में विभिन्न पदों पर बाहरी लोगों की नियुक्ति को यह कहकर उचित ठहराया है कि एक जगह के प्रतिभाशाली लोगों को दूसरी जगहों पर तैनात किया जा सकता है, आशु ने सीएम से पूछा, हमें बताएं कि क्या आम आदमी पार्टी के दिल्ली में 15 साल के शासन के दौरान कभी पंजाब से किसी व्यक्ति को कोई पद दिया गया।