मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

यदि मुझे टिकट दी होती तो एक लाख वोटों के अंतर से जीतता : कै. अजय यादव

09:09 AM Jun 06, 2024 IST
Advertisement

गुरुग्राम/रेवाड़ी, 5 जून (हप्र)
गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर की हार पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय चेयरमैन व पूर्व मंत्री कै. अजय सिंह यादव ने अपनी टीस को जाहिर करते हुए कहा कि यहां से यदि पार्टी ने उन्हें टिकट दी होती तो परिणाम कुछ और ही होता। वे भाजपा प्रत्याशी राव इन्द्रजीत सिंह को एक लाख वोटों के अंतर से हराते। कै. अजय यादव बुधवार को अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कै. अजय यादव ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी राव इन्द्रजीत सिंह ने अपने दम पर नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ा और उन्ही के नाम से वोट मांगें। ग्रामीण अंचल में भाजपा का अच्छा प्रभाव रहा, जबकि राज बब्बर को टिकट की घोषणा विलंब से होने के कारण चुनाव प्रचार के लिए कम समय मिला लेकिन इसके बाद भी उन्होंने मजबूती से लड़ाई लड़ी और भाजपा को घुटनों पर ला दिया। उन्होंने कहा कि स्थानीय कार्यकर्ता और राज बब्बर गुरुग्राम व बादशाहपुर में सही ढंग से चुनाव प्रबंधन नहीं कर पाये। जिसके कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से यदि किरण चौधरी को टिकट दिया गया होता तो उनकी जीत सुनिश्चित थी। वैसे कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह भी भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर को कड़ी टक्कर देने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा कि देशभर में इंडिया ब्लॉक ने अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए बहुत अच्छा चुनाव लड़ा। जिसके सुपरिणाम सामने आए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वे मुद्दों से भटक गए और मंगलसूत्र, मुजरा व मुसलमान पर आ गए। जिसका खमियाजा भाजपा को भुगतना पड़ा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणामों से साफ संकेत मिल रहे हैं कि आगामी विधानसभा चुनावों में हरियाणा में क्या होने वाला है। यहां कांग्रेस स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाएगी। कै. अजय ने राव इन्द्रजीत को जीत की बधाई भी दी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement