For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चुनाव में मौका मिला तो निस्वार्थ भाव से करेंगे जनता की सेवा

08:56 AM Aug 10, 2024 IST
चुनाव में मौका मिला तो निस्वार्थ भाव से करेंगे जनता की सेवा
गुरुग्राम स्थित सिलोखरा गांव की इंदिरा कॉलोनी में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा। -हप्र

गुरुग्राम, 9 अगस्त (हप्र)
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा ने शहर की समस्याओं के लिए कुछ अफसरों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि विपक्ष के कहने पर लोकसभा चुनाव में एक नैरेटिव सेट किया गया, जिसका खामियाजा यहां की जनता गंदगी के रूप में भुगत रही है। लापरवाह अफसरों की नकेल कसी गयी, जिससे व्यवस्था में सुधार हुआ। जीएल शर्मा सिलोखरा गांव के पास इंदिरा कॉलोनी में नुक्कड़ सभा के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। कॉलोनी में पहुंचने पर एससी समाज के लोगों ने जीएल शर्मा का स्वागत किया और उन्हें अपना पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया। इस अवसर पर जीएल शर्मा ने कहा कि अगर पार्टी और जनता जनार्दन ने उन्हें मौका दिया तो वे यह साबित कर देंगे कि निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर कैसे जनता की सेवा की जाती है। कार्यक्रम में राजेंद्र पंच, सुल्तान वाल्मीकि, हरिराम पंच, राम जीवन, राजेश सेन, डॉ कृष्ण, रविंद्र कुमार, जय किशन शर्मा, संदीप शर्मा, रणधीर पंच ने जीएल शर्मा के मान सम्मान के लिए पगड़ी बांधी और उनके जनेसवा के कार्यों की सराहना की। इस अवसर जीएल शर्मा ने कहा कि पिछले 30 सालों से वह निस्वार्थ भाव से गुरुग्राम की जनता की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कभी सेवा कार्यों का दिखावा नहीं किया। हजारों लोग इस बात के गवाह हैं। यही कारण है कि आज गुरुग्राम की जनता उनकी टिकट की पैरवी कर रही है। उन्हें अपना नेतृत्व सौंपने का सपना संजो रही है। शर्मा ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि पार्टी इस बार उन्हें मौका देगी और गुरुग्राम की जनता के सपनों को साकार करेगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement