पंजाब से पैदल नहीं आने दिया तो हरियाणा से दिल्ली कूच करेंगे किसान
सोनीपत, 9 दिसंबर (हप्र)
भारतीय किसान नौजवान यूनियन के आह्वान पर सोमवार को किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सहित 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सेक्टर-15 स्थित कांग्रेस के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी के निवास पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। यूनियन के जिला प्रधान वीरेंद्र शामड़ी ने कहा कि किसान वर्ग 13 फरवरी से चले आ रहे आंदोलन में अपने मुद्दों को उठा रहा है। सरकार की नीति है कि इस आंदोलन को केवल पंजाब तक सीमित रखा जाए, लेकिन हरियाणा का किसान वर्ग ऐसा होने नहीं देगा। हरियाणा-पंजाब का किसान वर्ग एक है। वीरेंद्र ने कहा कि किसानों को अम्बाला से पैदल दिल्ली कूच नहीं करने दिया गया तो किसान पदाधिकारियों के निर्देश पर किसान हरियाणा से दिल्ली की ओर कूच करेंगे।
विपक्ष ने किसानों से प्राइवेट बिल लाने का वादा किया था, लेकिन विपक्ष ने भी अपना वादा पूरा नहीं किया। जिसके चलते वह धरना देने को मजबूर हैं। दोनों सत्र में किसानों की मांगों को नहीं रखा गया। यूनियन के खरखौदा ब्लॉक प्रधान वेद प्रकाश ने कहा कि किसानों की एमएसपी सहित सभी मांगों को पूरा किया जाए। इसे लेकर किसानों ने पहले भी 13 माह तक आंदोलन किया था। किसान अपनी मांगों को लेकर कब तक इंतजार करेंगे। यह आंदोलन केवल पंजाब का नहीं, बल्कि हरियाणा के किसानों का भी है। आज किसानों ने देशभर के सांसदों के निवास पर एक दिवसीय धरना दिया है। आगामी जो निर्देश होंगे, उसी आधार पर निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान विकास राणा, रामकुंवार हलालपुर, जयप्रकाश, बलराम किडौली, अजीत छिनौली समेत काफी किसान मौजूद रहे। युवा जिला प्रधान प्रवीन दहिया ने कहा कि हरियाणा का किसान शंभू व खनौरी बॉर्डर पर पंजाब के किसानों के साथ एकजुट है।