मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फेस ऑथेंटिकेशन रद्द नहीं किया तो आंगनवाड़ी वर्कर करेंगी भूख हड़ताल

07:59 AM Mar 11, 2025 IST

यमुनानगर, 10 मार्च (हप्र)
आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर यूनियन ने एक वर्चुअल मीटिंग की जिसमें राज्य स्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया। मीटिंग में राज्य प्रधान कमलेश, राज्य महासचिव अनुपमा, चेयरपर्सन जगमती मलिक, प्रदेश प्रेस सचिव रितु गुप्ता शामिल रहीं। मीटिंग में फैसला लिया गया कि यदि सरकार फेस ऑथेंटिकेशन को 13 मार्च की मीटिंग के बाद रद्द नहीं करती तो हमें मजबूरन भिवानी में मंत्री कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठने का फैसला लेना पड़ेगा। सचिव रितु गुप्ता ने बताया कि सरकारने 6 मार्च की मीटिंग के बाद भी अब तक कोई फैसला नहीं किया, उल्टा प्रेशर बनाया जा रहा है। जबकि ये कहा गया था कि जब तक सरकार का कोई फैसला नहीं होता तब तक वर्करों पर अनावश्यक दबाव नहीं बनाया जाएगा। परंतु वर्करों पर जबरन दबाव बनाया जा रहा है, कार्य करने के लिए यहां तक की मानदेय काटने तक की भी धमकी दी जा रही है।

Advertisement

Advertisement