For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जल्द मांगें नहीं मानीं तो होगा अनिश्चितकालीन धरना

08:47 AM Jan 24, 2024 IST
जल्द मांगें नहीं मानीं तो होगा अनिश्चितकालीन धरना
भिवानी में मंगलवार को धरने पर बैठे पटवार एसोसिएशन के सदस्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 23 जनवरी (हप्र)
भिवानी, वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर कड़ाके की ठंड के बीच दी रेवेन्यू पटवारी एवम कानूनगो एसोसिएशन के बैनर तले पूरे प्रदेश भर के पटवारी व कानूनगो आज भी हड़ताल पर रहे और लघुसचिवालय के बाहर धरना दिया। इसी कड़ी में भिवानी के लघुसचिवालय के समक्ष भी पटवारियों की हड़ताल जारी है। उनके द्वारा आज नारेबाजी की गई तथा मांग पूरी न होने पर अनिश्चकालीन धरना देने की बात भी कही गई। इस मौके पर पटवारी सुखबीर सिंह ने बताया कि उनकी बेसिक पे 35400 की मांग को लेकर जनवरी 2023 में उनके द्वारा धरना दिया गया था। सरकार ने मांगोF के बीच का रास्ता निकालते हुए 3200 ग्रेड पे कर दिया और वो भी 2016 से लागू नहीं है। जिसका उन्हें लाभ नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांग नहीं मान रही है इसलिए कड़ाके की ठंड में हड़ताल करने पर मजबूर है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ठंड के कारण कई पटवारी बीमार हो चले हैं। एक-एक पटवारी के पास 3-4 सर्कल हैं, ऐसे में स्थाई भर्ती की मांग भी उनके द्वारा की गई है। उन्होंने कहा कि जनता को परेशान करना उनका मंतव्य नहीं है, सरकार जल्द उनकी मांग माने, नहीं तो सांकेतिक हड़ताल अनिश्चितकालीन धरने में तबदील हो जाएगी।

हड़ताल 25 तक बढ़ी; लोग त्रस्त

धरने पर बैठे हड़ताली पटवारी । -हप्र

चरखी दादरी (हप्र) : वेतन विसंगतियों को लेकर पिछले तीन जनवरी से हड़ताल पर बैठे पटवारी व कानूनगो ने अपनी हड़ताल 25 जनवरी तक बढ़ा दी है जिस कारण कार्य करवाने के लिए आने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जरूरी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाने के लिए लोग पटवारियों के धरनों व कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। दरअसल पटवारियों की हड़ताल को काफी समय हो गया है और पटवारियों व कानूनगो के 75 कार्यों अंर्तगत आते हैं। ऐसे में लोग अपने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाने के लिए काफी दौड़-धूप कर रहे हैं। वहीं, दादरी के लघु सचिवालय पर चल रहे पटवारियों के धरने पर एसकेएस प्रधान कृष्ण ऊण भी समर्थन देने पहुंचे। धरने पर एसोसिएशन के पदाधिकारी संजीव श्योराण व जोेगेंद्र कलकल ने संयुक्त रूप से कहा कि पटवारी ने 25 जनवरी तक हड़ताल बढ़ा दी है। वे बढ़ा हुआ वेतनमान साल 2016 से लागू करने की मांग कर रहे हैं। रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद पटवारियों को उनकी मांगे पूरी होने उम्मीद जगी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×