मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कांग्रेस 10 साल सत्ता में रही तो क्यों नहीं उठाई रेलवे लाइन : मनीष ग्रोवर

10:41 AM Dec 11, 2023 IST
रोहतक में रविवार को पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर का पगड़ी पहनाकर स्वागत करते कार्यक्रम के आयोजक।-निस

रोहतक, 10 दिसंबर (निस)
एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के प्रभावित दुकानदारों को पावर हाउस पर हरियाणा सरकार द्वारा दुकानें बनाकर अलॉट किए जाने पर गांधी कैंप के दुकानदारों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर का पगड़ी पहनाकर मान सम्मान किया। इस दौरान ग्रोवर ने कांग्रेस विधायक पर निशाना साधा और कहा कि हरियाणा में 2005 से लेकर 2014 तक कांग्रेस की सरकार रही। मुख्यमंत्री भी रोहतक से थे और कांग्रेस के विधायक भी रोहतक से थे, लेकिन किसी ने भी 10 साल के कार्यकाल में रेलवे लाइन को बाहर करने की जहमत नहीं उठाई। इसलिए फूलों की माला के असली हकदार कांग्रेस के विधायक भारत भूषण बतरा हैं, जिन्होंने अपने कार्यकाल में सिर्फ और सिर्फ लोगों को गुमराह करने का काम किया। रविवार को गांधी कैंप के नए बाजार में आयोजित सम्मान समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ग्रोवर ने कहा कि कांग्रेस का 10 साल का शासन कम नहीं था। तब रेलवे लाइन हटाने का किसी ने भी विरोध नहीं किया था, लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने अपने 10 साल के शासन में रेलवे लाइन नहीं हटाई। बल्कि सर्कुलर रोड, भिवानी रोड, काठमंडी, हिसार रोड पर जो पुल बनाए, उनकी ड्राइंग ने तमाम बाजारों को और वहां के लोगों को बर्बाद करने का काम किया।

Advertisement

Advertisement