कांग्रेस दलित हितैषी है तो सीएम के लिये घोषित करे दलित चेहरा
रेवाड़ी, 25 अगस्त (हप्र)
पीडब्ल्यूडी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने दलित हितों की बात करने वाली कांग्रेस पार्टी पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि है कि प्रदेश की जनता व दलित समाज कांग्रेस शासन में हुए मिर्चपुर व गोहाना कांड को नहीं भूले हैं। कांग्रेस राज में हमेशा दलित समाज पर जुल्म व अत्याचार हुए हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो अपने दलित प्रदेश अध्यक्ष को भी नहीं बख्शा और उन्हें अपमानित किया।
कांग्रेस यदि इतनी ही दलित हितैषी है तो वह चुनावों में मुख्यमंत्री पद के लिए दलित चेहरा घोषित क्यों नहीं करती।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल वोट हथियाने के लिए दलितों के प्रति नकली प्रेम दिखा रही है।
मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर का तिरस्कार किया। उन्हें चुनावों में हराने का काम किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी आज जिस संविधान की प्रति को लेकर घूम रहे हैं, उनकी पार्टी ने अंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया। राहुल गांधी ने संविधान बदलने का डर दिखाकर दलित समाज को भ्रमित व गुमराह किया। आज प्रदेश की जनता कांग्रेस की चालों को समझ चुकी है और आगामी विधानसभा चुनावों में दलित समाज ही उन्हें हराएगा। ये बातें उन्होंने रविवार को अपने निवास पर पत्रकारों से कही। मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस में आपसी फूट है। कांग्रेस कभी एक नहीं हो पाई और आगे भी एक नहीं हो पायेगी। बनवारी लाल ने कहा कि टिकटों को लेकर भूपेन्द्र हुड्डा व कुमारी सैलजा के बीच बंदरबांट हो रही है और एक-दूसरे पर कटाक्ष किये जा रहे हैं। जबकि भाजपा एक अनुशासित व कार्यकर्ताओं की समर्पित पार्टी है। इसका हर कार्यकर्ता एक जुटता से चुनावों में मजबूती से काम करेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं और जनता से भाजपा का सहयोग करने की अपील की।