मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं के हित में लागू करेंगे योजनाएं : सचिन कुंडू

07:14 AM Jul 14, 2024 IST
पानीपत के सेक्टर 25 में शनिवार को आयोजित सम्मेलन में महिलाओं को संबोधित करते कांग्रेस नेता सचिन कुंडू। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 13 जुलाई (हप्र)
युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन कुंडू ने शनिवार को सेक्टर 25 में पानीपत ग्रामीण हलका के महिला आभार अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें पूरे ग्रामीण हलके के सभी गांवों व कालोनियों की महिलाओं ने भारी संख्या में भाग लिया। कुंडू ने कार्यक्रम में पहुंची सभी महिला कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा को वोट दिया और सभी मतदाताओं की बदौल्लत कांग्रेस प्रत्याशी को इस बार ग्रामीण हलके से 61 हजार से भी ज्यादा वोट मिले है लेकिन अब जल्द ही प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में पानीपत ग्रामीण हलके की महिलाओं ने इस भाजपा सरकार को बाहर का रास्ता दिखाकर कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जीता कर विधानसभा में भेजना है ताकि ग्रामीण हलके के लोगों के हकों की आवाज को विधानसभा में बुलंद किया जा सके। कुंडू ने कहा कि भाजपा के इस 10 वर्ष के कार्याकाल में प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में बढ़ोतरी हुई है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्याकाल के दौरान प्रदेश विकास व प्रति व्यक्ति आय में नंबर वन होता था, लेकिन प्रदेश आज महंगाई, बेरोजगारी व अपराध में नंबर वन होता जा रहा है। महंगाई के चलते एक गरीब व आम परिवार की महिला को अपने घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है। बिजली के रेट इतने ज्यादा है कि गरीब परिवारों को तो बिल भरने ही मुश्किल हो रहे है। युवाओं को रोजगार नहीं मिलने से आज हमारे युवा विदेश में पलायन करने पर मजबूर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जिसने सदैव महिलाओं को पूरा मान सम्मान दिया है और प्रदेश में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में फिर से कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं के हित में अनेकों कल्याणकारी योजनाएं फिर से लागू की जाएगी। सचिन कुंडू ने कहा कि पार्टी के संकल्प पत्र के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर सभी बुजुर्गो को 6 हजार रुपए पेंशन, 300 यूनिट तक बिजली फ्री व रसोई गैस का सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा। गरीब परिवारों को 100-100 गज के प्लाट दिए जाएगे। उन्होंने ग्रामीण हलके की सभी महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का साथ दे और कांग्रेस सरकार बनने पर सभी समस्याओं का समाधान होगा। हालांकि कार्यक्रम के दौरान अनेकों महिलाओं ने सचिन कुंडू को भरोसा दिया कि ग्रामीण हलके की महिलाएं विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को जीताकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को फिर से मुख्यमंत्री बनाने में अपना योगदान देगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement