कांग्रेस की सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली फ्री : अशोक खुराना
करनाल, 23 अगस्त (हप्र)
हरियाणा मांगे हिसाब कैंपेन के तहत करनाल कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष खुराना ने रामनगर में जनसभा कर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों की पोल खोली। हरियाणा मांगे हिसाब और कांग्रेस के संकल्प पत्र के पोस्टर लोगों को दिए। अशोक खुराना ने जनता से वादा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध करवाया जाएगा। 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी। पेंशन छह हजार रुपये दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी बढ़ गई है और 2 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए एक अक्तूबर को मतदान होगा और चार अक्तूबर को वोटों की गिनती होगी। इस दिन भाजपा सरकार सत्ता से बाहर हो जाएगी और लोकप्रिय कांग्रेस पार्टी की सरकार सत्ता में वापसी करेगी। इस मौके पर हरीश आर्य, अंग्रेज सिंह, प्रवीण आर्य, संजीव अरोड़ा, कमल खुराना, सतपाल मुंजाल, कपिल, जेसाराम चावला, राजीव वालिया, मोहित राणा, ज्योति, अमित मुंजाल, सुनील कुमार, अमन शर्मा, राजू, विनोद वर्मा, अनिल, राजिंद्र भाटिया, मणि, ललित, चिराग चावला, सोनी, ललित, रजत धानिया, शंकर लाल शर्मा, कमल मुंजाल, राजपाल, सुनीता व गुरविंद्र तुली मौजूद रहे।