कांग्रेस में संगठन विस्तार नहीं तो निकाय चुनाव में होगा बुरा हाल : सुभाष बतरा
रोहतक, 17 दिसंबर (निस)
पूर्व मंत्री सुभाष बतरा ने कांग्रेस संगठन में विस्तार न होने पर चिंता जताते हुए कहा कि अगर जल्द कांग्रेस संगठन में विस्तार नहीं हुआ तो लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तरह ही आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में भी पार्टी का बुरा हाल होना तय है।
उन्होंने लोकसभा व विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार का मुख्य कारण संगठन में विस्तार न होना बताया।
उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वह स्वयं किसान परिवार से हैं और किसानों की पीड़ा को अच्छे से समझते हैं, वह पूरी तरह से किसानों के साथ हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों से एमएसपी गारंटी देने का वादा किया था और अब प्रधानमंत्री को अपना वादा पूरा करना चाहिए। मंगलवार को पूर्व मंत्री सुभाष बतरा मॉडल टाउन स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा द्वारा किसानों को नशेड़ी बताने के बयान की भी पूर्व मंत्री बतरा ने कड़े शब्दों में आलोचना की और कहा कि सांसद जिम्मेदार पद पर बैठे हैं और किसानों के खिलाफ इस तरह बोलना अशोभनीय है। उन्होंने केन्द्र सरकार से सांसद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की। बतरा ने कहा कि किस आधार पर सांसद जांगड़ा सार्वजनिक मंच से यह कह रहे हैं कि 700 लड़कियां गायब हैं, अगर सांसद जांगड़ा के पास ऐसी कोई रिपोर्ट है तो तुंरत सरकार के समक्ष पेश कर हाईलेवल की कमेटी बनाकर जांच करानी चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष के चयन में हो रही देरी को लेकर भी पूर्व मंत्री सुभाष बतरा ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि विधायकों के बहुमत के साथ ही नेता प्रतिपक्ष का चयन होता है और जिसके समर्थन में विधायकों की संख्या ज्यादा होती है, उसे ही नेता प्रतिपक्ष बना देना चाहिए। एक देश व एक चुनाव बिल के सवाल पर भी पूर्व मंत्री सुभाष बतरा समर्थन करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव होने से काफी पैसा खर्च होता है।