For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बृजभूषण को टिकट मिला तो करेंगे विरोध

07:06 AM Apr 25, 2024 IST
बृजभूषण को टिकट मिला तो करेंगे विरोध
Advertisement

हरेंद्र रापड़िया/हप्र
सोनीपत, 24 अप्रैल (हप्र)
किर्गिस्तान के बिश्केक से देश के लिए ओलंपिक कोटा हासिल कर लौटीं स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि अब देश के लिए पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतना ही लक्ष्य है। साथ ही कहा कि भाजपा नेता बृजभूषण को चुनावी टिकट दिया जाएगा तो सीधा संदेश होगा कि वह सही कर रहा है। विरोध करेंगे। विनेश ने आशंका जताई कि पावर मिलने पर वह जांच को प्रभावित करेंगे। हालांकि, विनेश ने न्याय पालिका पर पूरा भरोसा जताया। किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि किसान जायज मांगों को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं। विनेश फोगाट बुधवार को खरखौदा स्थित अपने घर पर पत्रकारों से बातचीत कर रहीं थी।
विनेश ने कहा कि ओलंपिक में जाने के लिए पहले ट्रायल होगा या नहीं, यह तो पता नहीं, लेकिन वह पूरी तरह से तैयारी में लगी हैं। उन्होंने कहा कि देश के लिए 50 किलो भारवर्ग में कोटा जीतकर काफी खुशी मिली है। अचानक भार कम कर लड़ना उनके लिए शारारिक और मानसिक तौर पर मुश्किल था, लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत कर उसे आसान कर दिया। वह वर्ष 2016 रियो ओलंपिक में चोटिल होने के कारण देश को मेडल नहीं दिला सकी थीं और वर्ष 2020 टोक्यो ओलंपिक में भी जीत दर्ज नहीं कर पाई थीं। कुश्ती में कोटा देश को मिलता है, खिलाड़ी को नहीं। ट्रायल तो नियम के अनुसार होगा। हालांकि वह हर स्थिति के लिए तैयार हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि ओलंपिक में सभी पहलवान मेडल अवश्य लेकर आयेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×