For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ब्रिक्स देश अपनी करंसी लाये तो लगेगा 100% शुल्क : ट्रंप

04:50 AM Feb 01, 2025 IST
ब्रिक्स देश अपनी करंसी लाये तो लगेगा 100  शुल्क   ट्रंप
Advertisement
वाशिंगटन, 31 जनवरी (एजेंसी)
Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि अगर ब्रिक्स देश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में अमेरिकी डॉलर की जगह किसी और मुद्रा के इस्तेमाल का प्रयास करेंगे तो वह उन पर 100 प्रतिशत शुल्क लगा देंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर कहा, ‘ब्रिक्स देश डॉलर से दूर जाने की कोशिश करें और हम खड़े होकर बस देखते रहें, इस तरह के विचारों के दिन खत्म हो चुके हैं।’

Advertisement

उन्होंने धमकी देते हुए कहा, ‘वे (ब्रिक्स देश) कोई दूसरा मूर्ख देश ढूंढ़ सकते हैं। इस बात की कोई संभावना नहीं है कि ब्रिक्स अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में या कहीं और अमेरिकी डॉलर की जगह ले लेगा। हालांकि जो भी देश ऐसा करने की कोशिश करेगा, उसे शुल्क को हेलो और अमेरिका को गुडबाय कह देना चाहिए।’

ब्रिक्स दस देशों - ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, इंडोनेशिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात का एक अंतर-सरकारी संगठन है। 2009 में गठित ब्रिक्स एकमात्र प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समूह है जिसका अमेरिका हिस्सा नहीं है।

जन्मजात नागरिकता गुलामों के बच्चों के लिए थी :

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जन्मजात नागरिकता मुख्य रूप से गुलामों के बच्चों के लिए थी, इसका मतलब यह नहीं था कि पूरी दुनिया आकर अमेरिका में भीड़ लगा दे। ट्रंप ने अपने कार्यकाल के पहले ही दिन जन्मजात नागरिकता के खिलाफ एक कार्यकारी आदेश पारित किया था, जिसे अगले दिन सिएटल में एक संघीय अदालत ने रद्द कर दिया था। ट्रंप ने कहा है कि वह इसके खिलाफ अपील करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि सुप्रीम कोर्ट उनके पक्ष में फैसला सुनाएगा।

Advertisement
Advertisement