वाशिंगटन, 31 जनवरी (एजेंसी)अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि अगर ब्रिक्स देश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में अमेरिकी डॉलर की जगह किसी और मुद्रा के इस्तेमाल का प्रयास करेंगे तो वह उन पर 100 प्रतिशत शुल्क लगा देंगे।अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर कहा, ‘ब्रिक्स देश डॉलर से दूर जाने की कोशिश करें और हम खड़े होकर बस देखते रहें, इस तरह के विचारों के दिन खत्म हो चुके हैं।’उन्होंने धमकी देते हुए कहा, ‘वे (ब्रिक्स देश) कोई दूसरा मूर्ख देश ढूंढ़ सकते हैं। इस बात की कोई संभावना नहीं है कि ब्रिक्स अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में या कहीं और अमेरिकी डॉलर की जगह ले लेगा। हालांकि जो भी देश ऐसा करने की कोशिश करेगा, उसे शुल्क को हेलो और अमेरिका को गुडबाय कह देना चाहिए।’ब्रिक्स दस देशों - ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, इंडोनेशिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात का एक अंतर-सरकारी संगठन है। 2009 में गठित ब्रिक्स एकमात्र प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समूह है जिसका अमेरिका हिस्सा नहीं है।जन्मजात नागरिकता गुलामों के बच्चों के लिए थी :अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जन्मजात नागरिकता मुख्य रूप से गुलामों के बच्चों के लिए थी, इसका मतलब यह नहीं था कि पूरी दुनिया आकर अमेरिका में भीड़ लगा दे। ट्रंप ने अपने कार्यकाल के पहले ही दिन जन्मजात नागरिकता के खिलाफ एक कार्यकारी आदेश पारित किया था, जिसे अगले दिन सिएटल में एक संघीय अदालत ने रद्द कर दिया था। ट्रंप ने कहा है कि वह इसके खिलाफ अपील करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि सुप्रीम कोर्ट उनके पक्ष में फैसला सुनाएगा।