मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

9 साल से भाजपा ने कैथल में एक भी काम किया हो तो बताये : रणदीप सुरजेवाला

08:28 AM Jul 04, 2023 IST
कैथल में सोमवार को मंच पर उपस्थित रणदीप सुरजेवाला व अन्य नेता।-हप्र

कैथल, 3 जुलाई (हप्र)
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा-जजपा सरकार को ‘फेलियर’ सरकार करार दिया है। रणदीप सुरजेवाला कैथल के वार्ड 29 में राजेश सैनी जस्सी व साथियों द्वारा आयोजित ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ में जनता को संबोधित कर रहे थे।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हमने कैथल जिले की चारों विधानसभाओं में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगवाए। मुख्यमंत्री व भाजपा के नुमाइंदों ने 9 साल से जिले में एक भी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लगवाया। पीने के पानी के लिए वाटर वर्क्स लगवाए, लगभग 1100 सबमर्सीबल पंप कैथल शहर में लगवाए और ऐसे ही सभी गांवों में सबमर्सीबल पम्प कनेक्शन दिए लेकिन भाजपा ने सभी के कनेक्शन काट दिए। सुरजेवाला ने कहा कि हमने शहर के हर कोने में बूस्टिंग स्टेशन लगा रखे हैं, 3 सीवरेज की मशीन शहर को दी हैं। 15 दिन में हर सीवरेज की सफाई करते थे, आज भाजपा के 9 साल के शासनकाल में किसी भी सीवरेज की सफाई नहीं हो पा रही। उन्होंने कहा कि हमने कैथल जिले में 82 बिजलीघर बनाए, भाजपा ने एक भी बनाया हो तो बताए।
सैनी धर्मशाला, रामलीला ग्राउंड, महाराज शूरसैनी स्मारक बनाया गया लेकिन भाजपा के नुमाइंदों के द्वारा आज तक वहां एक रुपया भी नहीं लगाया गया। हमने कैथल में दो सरकारी पॉलिटेक्निकल कॉलेज, एक चीका में गुरु गोबिंद सिंह पॉलिटेक्निकल और दूसरा शेरगढ़ कैथल में भगवान परशुराम पॉलिटेक्निकल कॉलेज बनाया। 37 नए पार्क बनाए, नवग्रह कुण्डों व गांव और शहर के तीर्थों का जीर्णोद्धार करवाया, जिले में 4 स्टेडियम बनवाए लेकिन भाजपा ने जिले में एक भी कॉलेज, ड्राइविंग स्कूल, पार्क, तीर्थ, स्टेडियम बनाया हो तो बताए।
इस अवसर पर आदित्य सुरजेवाला, बहादुर सैनी, सोनू सेठ, बलबीर सैनी, राजेश सैनी, विजय सैनी, प्रो. सीबी सैनी, भगत राम सैनी, बिल्लू सैनी, जोगिंद्र सैनी, कश्मीरी जोगी, कविराज शर्मा, पार्षद मोहन शर्मा, दिनेश शर्मा, महेश गोगिया, राहुल, गौरव, अनिल, सुनील सैनी, पुरुषोत्तम, डॉ. सुरजीत सैनी, जयपाल शर्मा, राजेश सैनी सजूमा, नराता राम, रामकुमार सैनी, प्रवीण सैनी, राकेश रंगा, सुरेंद्र जांगड़ा, रामजी सैनी, लाल चन्द, करतार सैनी, गुलाब सैनी, राजेश ठेकेदार व अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘भाजपाबतायेरणदीपसुरजेवाला