भाजपा प्रत्याशी उतारती है तो दूंगी समर्थन, वरना खुद उतरूंगी मैदान में : डिंपल
गुहला चीका, 19 दिसंबर (निस)
गुहला पंचायत समिति की चेयरपर्सन के चुनाव के लिए 26 दिसंबर का दिन निर्धारित किया गया है। एक तरफ जहां वार्ड नंबर 6 से पार्षद सुखविंद्र कौर पत्नी जगतार सिंह चेयरपर्सन पद के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर रही हैं वहीं एक माह पहले चेयरपर्सन पद से हटायी गयीं डिंपल ने दोबारा से चेयरपर्सन पद के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुनाव को रोचक बना दिया है। आज पूर्व चेयरर्पन डिंपल के पति भगत सिंह ने खास बातचीत में बताया कि पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने उनके ऊपर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने के आरोप लगाते हुए डिंपल को चेयरपर्सन के पद से हटा दिया और अब उनकी जगह जिस सुखविंद्र कौर को चेयरपर्सन की कुर्सी पर बैठाने की तैयारी कर रहे हैं उनके पति जगतार सिंह माजरी जजपा के युवा जिला प्रधान रह चुके हैं और गत विधानसभा चुनाव में जगतार माजरी ने खुलेआम कांग्रेस की सपोर्ट की थी। भगत सिंह ने कहा कि यदि एक कांग्रेसी को हटाकर दूसरे कांग्रेसी को ही चेयरपर्सन बनाना था तो फिर डिंपल के चेयरपर्सन बने रहने में क्या खराबी थी। भगत सिंह ने कहा कि यदि भाजपा अपनी पार्टी के किसी पार्षद को चयेरपर्सन के पद पर बैठाती है तो वे उसका पूर्ण समर्थन करेंगे लेकिन यदि कांग्रेस का समर्थन करने वाली सुखविंद्र कौर को चेयरपर्सन बनाने का प्रयास किया तो डिंपल खुद चुनाव मैदान में उतरेंगी।