For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भाजपा प्रत्याशी उतारती है तो दूंगी समर्थन, वरना खुद उतरूंगी मैदान में : डिंपल

07:26 AM Dec 20, 2024 IST
भाजपा प्रत्याशी उतारती है तो दूंगी समर्थन  वरना खुद उतरूंगी मैदान में   डिंपल
डिंपल
Advertisement

गुहला चीका, 19 दिसंबर (निस)

Advertisement

सुखविंद्र कौर

गुहला पंचायत समिति की चेयरपर्सन के चुनाव के लिए 26 दिसंबर का दिन निर्धारित किया गया है। एक तरफ जहां वार्ड नंबर 6 से पार्षद सुखविंद्र कौर पत्नी जगतार सिंह चेयरपर्सन पद के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर रही हैं वहीं एक माह पहले चेयरपर्सन पद से हटायी गयीं डिंपल ने दोबारा से चेयरपर्सन पद के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुनाव को रोचक बना दिया है। आज पूर्व चेयरर्पन डिंपल के पति भगत सिंह ने खास बातचीत में बताया कि पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने उनके ऊपर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने के आरोप लगाते हुए डिंपल को चेयरपर्सन के पद से हटा दिया और अब उनकी जगह जिस सुखविंद्र कौर को चेयरपर्सन की कुर्सी पर बैठाने की तैयारी कर रहे हैं उनके पति जगतार सिंह माजरी जजपा के युवा जिला प्रधान रह चुके हैं और गत विधानसभा चुनाव में जगतार माजरी ने खुलेआम कांग्रेस की सपोर्ट की थी। भगत सिंह ने कहा कि यदि एक कांग्रेसी को हटाकर दूसरे कांग्रेसी को ही चेयरपर्सन बनाना था तो फिर डिंपल के चेयरपर्सन बने रहने में क्या खराबी थी। भगत सिंह ने कहा कि यदि भाजपा अपनी पार्टी के किसी पार्षद को चयेरपर्सन के पद पर बैठाती है तो वे उसका पूर्ण समर्थन करेंगे लेकिन यदि कांग्रेस का समर्थन करने वाली सुखविंद्र कौर को चेयरपर्सन बनाने का प्रयास किया तो डिंपल खुद चुनाव मैदान में उतरेंगी।

भाजपा समर्थित ही बैठेंगी चेयरपर्सन की कुर्सी पर : बाजीगर

गुहला के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने कहा कि 26 दिसंबर को पार्षद आम सहमति से अपनी चेयरपर्सन चुनेंगे लेकिन यह तय है कि जो भी चेयरपर्सन कुर्सी पर बैठेंगी वह भाजपा समर्थित ही होंगी। बाजीगर ने कहा कि सुखविंद्र कौर के पति जगतार माजरी विधानसभा चुनाव के दौरान ही जजपा को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे और उसने केंद्रीय कृषि मंत्री के रोड शो से लेकर भाजपा के सदस्यता अभियान तक में भाग लिया है। डिंपल के चुनाव लड़ने के बयान पर बाजीगर ने कहा कि सभी को अपनी किस्मत आजमाने का हक है। यदि डिंपल को पार्षदों का समर्थन है तो वह अवश्य दोबारा से चेयरपर्सन बन सकती हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement