मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘दिल्ली में 400 पार हुआ एक्यूआई तो निर्माण पर लगेगी रोक’

06:29 AM Nov 02, 2023 IST
नयी दिल्ली में बुधवार को स्माॅग के कारण दृश्यता बहुत कम रही। - मुकेश अग्रवाल

नयी दिल्ली, 1 नवंबर (एजेंसी)
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के जिन इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 से ऊपर दर्ज किया जाएगा, वहां निर्माण कार्य पर रोक लगा दी जाएगी। उन्होंने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली में गत कुछ दिनों से एक्यूआई 350 के आसपास दर्ज किया जा रहा है और मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह स्थिति तापमान में गिरावट और हवा की मंद गति की वजह से है। राय ने कहा कि यह परिस्थिति आने वाले कुछ दिन तक बनी रहेगी, इसलिए आने वाले कुछ दिन दिल्ली के लिए अहम हैं। केंद्र सरकार की वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना के दूसरे स्तर के तहत एहतियाती उपाय लागू किए हैं, इसके बावजूद प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। राय ने कहा कि इसलिए दिल्ली सरकार उन इलाकों के एक किलोमीटर के दायरे में निर्माण कार्य रोक देगी, जहां लगातार पांच दिनों तक एक्यूआई 400 अंक से अधिक होगा। पर्यावरण मंत्री राय ने कहा कि उन्होंने नोडल अधिकारियों को ऐसे क्षेत्रों में वायु प्रदूषण नियंत्रण उपायों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम को धूल से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पानी का छिड़काव करने वाले यंत्रों के उपयोग के निर्देश दिए गए हैं।
Advertisement

Advertisement