15 तक कार्रवाई नहीं हुई तो फिर आंदोलन
हरेंद्र रापड़िया/ हप्र
सोनीपत, 10 जून
ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ने कहा कि पहलवान 15 जून तक सरकार की तरफ से कार्रवाई का इंतजार करेंगे। बृजभूषण के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो फिर से आंदोलन शुरू किया जाएगा। इसके लिए 16 या 17 जून को बड़े आंदोलन की कॉल दी जाएगी। बजरंग शनिवार को यहां आयोजित महापंचायत में खाप पंचायतों, किसान संगठनों व कर्मचारी संगठनों को संबोधित कर रहे थे। महापंचायत में पहलवानों ने सरकार के साथ हुई बातचीत का ब्योरा रखा। सरकार से समझौते की चर्चाओं पर बजरंग ने कहा कि बेटियों को न्याय मिलने तक पीछे नहीं हटेंगे।
महापंचायत में बजरंग ने कहा, लोग यहां अलग-अलग बात कर रहे हैं, तो उनको बता देते हैं कि जनवरी में जंतर-मंतर पर धरना शुरू करते ही बृजभूषण शरण सिंह आ गए थे और कहा था कि जैसे बजरंग कहेंगे, वैसे ही कर देंगे। लेकिन हम लोगों ने समझौता नहीं किया। हम मान-सम्मान व कुश्ती के भविष्य की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस दौरान खाप नेताओं ने कहा कि बजरंग के एक कॉल पर एकजुट होकर उनके साथ खड़े होंगे। राजेंद्र खत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में पहलवान सत्यव्रत कादियान, सोमवीर राठी, कोच रणबीर ढाका समेत विभिन्न खाप चौधरी, किसान संगठनों व कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
शिकायतकर्ता को बृजभूषण के घर ले जाना गलत : साक्षी
महापंचायत में पहलवान साक्षी मलिक ने आरोप लगाया कि बृजभूषण पहलवानों पर दबाव डाल रहे हैं। पॉक्सो मामले में हमने देखा कि शिकायतकर्ता का बयान बदल गया है। शिकायतकर्ता महिला पहलवान को बृजभूषण के घर ले जाने के दिल्ली पुलिस के कदम पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि यह भी एक तरह का शोषण है। साक्षी ने यह भी कहा कि हम एशियाई खेलों में तभी भाग लेंगे, जब सभी मुद्दों का समाधान हो जाएगा।