मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फाजिल्का बॉर्डर पर ड्रोन से भेजा गया IED बम बरामद, BSF ने किया कब्जे में

11:41 AM Oct 17, 2024 IST

रविंदर शर्मा/निस, फाजिल्का/बरनाला, 17 अक्तूबर

Advertisement

IED bomb recovered from Pakistan border: पंजाब के फाजिल्का जिले के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर एक बार फिर से पाकिस्तान की नापाक हरकतें सामने आई हैं। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बॉर्डर क्षेत्र में पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के जरिए भेजा गया आईईडी बम बरामद किया है। यह बम आरडीएक्स से भरा हुआ था और इसके साथ बैटरियां और टाइमर भी पाए गए हैं। बीएसएफ ने तुरंत इस विस्फोटक सामग्री को कब्जे में लेकर पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल सेल को सौंप दिया है।

ड्रोन की मूवमेंट के बाद मिला विस्फोटक

Advertisement

यह घटना फाजिल्का जिले के अबोहर सेक्टर के बॉर्डर इलाके की है, जहां बीएसएफ को पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन की गतिविधि दिखाई दी। ड्रोन की मूवमेंट का पता चलते ही बीएसएफ ने तुरंत इलाके की तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान उन्हें एक टीन के डिब्बे में आरडीएक्स से भरा हुआ आईईडी बम मिला। इस बम के साथ बैटरियां और टाइमर भी बरामद किए गए, जो इसे अधिक खतरनाक बनाते हैं।

पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी

यह कोई पहली घटना नहीं है जब पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए भारत में विस्फोटक या नशीले पदार्थ भेजने की कोशिश की हो। आए दिन सीमा पर ड्रोन के जरिए हथियार और नशीले पदार्थ भेजने की घटनाएं सामने आती रहती हैं, लेकिन इस बार आईईडी बम भेजा जाना यह संकेत करता है कि पाकिस्तान अपने आतंकवादी मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश कर रहा है। बीएसएफ की सतर्कता के चलते इस बार एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई है।

मामले की जांच जारी

बीएसएफ ने इस बम को स्टेट स्पेशल सेल के हवाले कर दिया है, और मामले की जांच जारी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि ड्रोन किस इलाके से आया था और इसका उद्देश्य क्या था। साथ ही, यह जांच की जा रही है कि इस विस्फोटक सामग्री को सीमा के किस हिस्से में गिराने की योजना थी।

सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता

बीएसएफ की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के कारण एक बड़ी आपदा टल गई है। सीमावर्ती इलाकों में बढ़ती ड्रोन गतिविधियों के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी और भी बढ़ा दी है। सीमावर्ती इलाकों में न केवल ड्रोन मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है, बल्कि तलाशी अभियान भी तेज कर दिए गए हैं, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsIED bombIED recoveredIndia Pak Borderpunjab newsआईईडी बमआईईडी बरामदपंजाब समाचारभारत पाक बार्डरहिंदी समाचार