लालद्वारा मंदिर में श्रद्धापूर्वक मनाया मूर्ति स्थापना दिवस समारोह
यमुनानगर, 1 दिसंबर (हप्र)
श्रीलाल द्वारा मंदिर यमुनानगर में महंत रामसुंदर दास महाराज व मंदिर में स्थापित 22 मूर्तियों का स्थापना दिवस समारोह बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। समागम में श्री ध्यानपुर गद्दी के महंत श्रीराम सुंदर दास महाराज विशेष रूप से शामिल हए। समागम में यमुनानगर के विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने परिवार सहित पहुंचकर महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। समागम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए विधायक घनश्याम दास ने कहा कि बावा लालजी की महिमा अपरंपार है। जो भी महाराज के दर से मन्नत मांगता है उसकी मुराद जरूर पूरी होती है। उन्होंने कहा कि साधु संतों व महंतों के बताएं मार्ग पर चलकर हम हर गरीब व असहायक की मदद करें। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति धर्म के रास्ते पर चलता है उसकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। अरोड़ा ने कहा कि पहले यह मंदिर बहुत छोटा था लेकिन आज इसने विशाल रूप धारण कर लिया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन होने से हमारी नईपीढ़ी को काफी कुछ सीखने को मिलता है। महाराज के दर्शन करने को लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना आरंभ हो गया था। मंदिर को खूब सजाया-संवारा गया था। महाराज ने सबसे पहले उन श्रद्धालुओं को नाम दीक्षा दी जिन्होंने पंडित गोपालराज से पूजा अर्चना करवाईं थी। इसके बाद श्रद्धालुओं को आशीर्वाद व प्रसाद वितरण करने का सिलसिला आरंभ हुआ जो दोपहर बाद तक जारी रहा। इस दौरान भजनीक दास बसंत ने अपने भजनों से श्रद्धालुओं को निहाल किया। भजनीक दास बसंत ने भजन गया कि लोकी पूछदे ने हाल की बना लिया बाबा लाल ने कमली बना दिया पर श्रद्धालु जमकर झूमे।