For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शिमला में आइस स्केटिंग का रोमांच शुरू

08:15 AM Dec 19, 2023 IST
शिमला में आइस स्केटिंग का रोमांच शुरू
शिमला के ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक में सोमवार को स्केटिंग करते युवा। -ललित कुमार
Advertisement

ज्ञान ठाकुर/हप्र
शिमला, 18 दिसंबर
मौसम मेहरबान हुआ तो पहाड़ों की रानी पर्यटन नगरी शिमला में आइस स्केटिंग भी परवान चढ़ गई। शिमला के ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग शुरू हो गई है। पहले दिन बर्फ की पतली चादर वाली सतह पर फिसलने के रोमांच का आनंद लेने के लिए सर्द मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में युवाओं ने स्केटिंग की। भले ही मौसम की बेरुखी के कारण इस बार देरी से सेशन का आगाज हुआ लेकिन अब रिंक में चारों ओर बर्फ की सतह जम गई है। फिलहाल आइस स्केटिंग सुबह के सेशन ही आयोजित की जायेगी। आज सुबह 8 बजे सेशन प्रारम्भ हुआ और 10 बजे तक स्केटरों ने स्केटिंग का आनंद लिया। पहले सत्र के दौरान रिंक में लगभग 25 युवाओं ने सुबह के सेशन में भाग लिया।
आइस स्केटिंग रिंक के सचिव रजत मल्होत्रा ने कहा कि रिंक में कई दिन से बर्फ जमाने का काम किया जा रहा था लेकिन मौसम साथ नहीं दे रहा था। आज सुबह रिंक में अच्छी परत जमी है। फिलहाल सुबह के ही सेशन आयोजित किये जा रहे हैं। सुबह 8 से 10 बजे तक युवा स्केटिंग का आनंद ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज काफी संख्या में युवा पहुंचे। आने वाले दिनों में इस संख्या में बढ़ोतरी होगी। मौसम की बेरुखी के कारण पिछले साल स्केटिंग के लगभग 35 सेशन आयोजित किये गए। गत 15 वर्षों से मौसम की मार के कारण कम सेशन हो रहे हैं।
पहले दिन स्केटिंग करने आई सेक्टर नेहा सिंह ने कहा कि उन्हें पिछले काफी दिनों से स्केटिंग का इंतजार था जो आज पूरा हो गया।
अविनय और अर्णव तनेजा ने कहा कि काफी दिनों से वह स्केटिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे थे लेकिन आज वह मौका आया। उन्होंने कहा कि स्कूलों में छुट्टियां हैं और वे अब खुलकर स्केटिंग का आनंद ले पाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement