For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ICC Champions Trophy :  राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले नेट पर बड़े शॉट लगाने पर ध्यान किया केंद्रित 

11:03 PM Feb 17, 2025 IST
icc champions trophy    राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले नेट पर बड़े शॉट लगाने पर ध्यान किया केंद्रित 
Advertisement

दुबई, 17 फरवरी (भाषा)

Advertisement

फिनिशर की भूमिका के लिए तैयारी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच से पहले सोमवार को भारतीय टीम के दूसरे अभ्यास सत्र में अपने बड़े शॉट लगाने के कौशल पर काम किया। अपनी तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले राहुल ने आक्रामक शॉट खेलने पर ध्यान केंद्रित किया।

ऋषभ पंत एकादश में जगह बनाने के लिए जोर लगा रहे हैं और ऐसे में 32 वर्षीय राहुल अधिक सक्रिय और पावर हिटिंग मानसिकता को अपनाते हुए दिखाई दिए। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 29 गेंद पर 40 रन की तेज पारी खेलने वाले राहुल को लगभग हर गेंद पर छक्के लगाने का अभ्यास करते हुए देखा गया। 5वें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार राहुल की भूमिका अंतिम ओवरों में महत्वपूर्ण होगी जहां उन्हें शुरू से ही पारी को गति देने की जरूरत पड़ सकती है।

Advertisement

उन्हें ‘रेंज हिटिंग' का अभ्यास करते हुए देखा जा सकता था। हालिया श्रृंखला में आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर ने भी अपने आक्रामक खेल पर काम किया। इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय 87, 60 और 112 रन बनाकर श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार फॉर्म में दिखे और उन्होंने शानदार ड्राइव तथा पुल सहित कई शानदार स्ट्रोक लगाए।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 119 रन की शानदार पारी खेलकर फॉर्म में वापसी करने वाले भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी लय में दिखे। उन्होंने लेट कट और टच शॉट का अभ्यास किया। भारतीय बल्लेबाजी के मुख्य आधार विराट कोहली ने भी अपने कौशल को निखारने में समय बिताया। वह गेंद को बल्ले के बीच से और देर से खेलने की कोशिश करते हुए आत्मविश्वास से भरे दिखे।

हालांकि रविवार को ट्रेनिंग के दौरान हार्दिक पंड्या के शॉट पर घुटने पर चोट लगने के बाद ऋषभ पंत संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। उन्हें थोड़ा लंगड़ाते हुए देखा गया। उन्होंने विकेटकीपिंग और क्षेत्ररक्षण अभ्यास नहीं किया और जब वह बल्लेबाजी करने आए तो लय में भी नहीं दिखे। सत्र की शुरुआत तीन टीम के बीच ‘डायरेक्ट हिट' प्रतियोगिता से हुई।

रोहित की अगुआई वाली टीम तीन में पंड्या, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा और श्रेयस थे। भारतीय कप्तान के निर्णायक थ्रो के बाद टीम विजयी हुई। टीम एक में गिल, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर जबकि टीम दो में कुलदीप यादव, राहुल, हर्षित राणा और कोहली शामिल थे।

Advertisement
Tags :
Advertisement