For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का लिया निर्णय

02:19 PM Mar 09, 2025 IST
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल  न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का लिया निर्णय
Advertisement

दुबई, 9 मार्च (एजेंसी)
दुबई में खेले जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह बहुप्रतिक्षित मुकाबला हो रहा है, जिसमें भारत ने अब तक टूर्नामेंट में कोई भी मैच नहीं हारा है और वे तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के लिए मजबूत दावेदार हैं। हालांकि, भारत ने कभी भी न्यूजीलैंड को किसी प्रमुख आईसीसी इवेंट के फाइनल में नहीं हराया है।

Advertisement

वहीं, न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है, उनका एकमात्र हार भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज में हुआ था। उन्होंने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक बेहतरीन प्रदर्शन किया और जीत हासिल की।
यह मुकाबला रोहित शर्मा के लिए विशेष महत्व रखता है। अगर भारत जीतता है, तो वह केवल दूसरे भारतीय कप्तान बन जाएंगे जिन्होंने दो ICC खिताब जीते हों, लेकिन उनके संन्यास की अटकलें इस फाइनल मुकाबले को और भी दिलचस्प बना देती हैं।

स्मिथ ने मैच से पहले कहा, "यह एक बड़ा चुनौती होने वाला है। यहां (दुबई) मैच खेलना इस बार निश्चित रूप से फायदेमंद होगा। बल्लेबाजों को पिछले मैच में बड़े स्कोर करने के बाद आत्मविश्वास मिला है। नाथन स्मिथ को प्लेइंग XI में शामिल किया गया है।"

Advertisement

Advertisement
Advertisement