For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

आईसीएआर लाएगी 100 नयी बीज किस्में व प्रौद्योगिकियां

06:55 AM Jul 16, 2024 IST
आईसीएआर लाएगी 100 नयी बीज किस्में व प्रौद्योगिकियां
Advertisement

नयी दिल्ली (एजेंसी) : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) भारत के कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 100 दिन की समयसीमा के भीतर 100 नई बीज किस्में और इतनी ही संख्या में कृषि प्रौद्योगिकियां विकसित करने की योजना पर काम कर रही है। आईसीएआर के महानिदेशक हिमांशु पाठक ने संस्थान के 96वें स्थापना और प्रौद्योगिकी दिवस समारोह पर संवाददाताओं से कहा कि हम दो प्रमुख कार्ययोजनाओं पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं- '100 दिन में 100 नयी बीज किस्में' और '100 दिन में 100 प्रौद्योगिकी'। देशभर में 5,521 वैज्ञानिकों के अपने कार्यबल के साथ आईसीएआर चावल, गेहूं और बागवानी सहित विभिन्न फसलों में नयी बीज किस्में विकसित कर
रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×