For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आईसी-814 वेबसीरीज नेटफ्लिक्स ने ‘डिस्क्लेमर’ में किया बदलाव

07:00 AM Sep 04, 2024 IST
आईसी 814 वेबसीरीज नेटफ्लिक्स ने ‘डिस्क्लेमर’ में किया बदलाव
Advertisement

मुंबई (एजेंसी) : ओटीटी मंच नेटफ्लिक्स इंडिया ने विवादों में घिरी वेबसीरीज ‘आईसी-814 : द कंधार हाईजैक’ के शुरुआती ‘डिस्क्लेमर’ में बदलाव किया है। नेटफ्लिक्स की कंटेंट प्रमुख मोनिका शेरगिल ने मंगलवार को कहा, ‘1999 में इंडियन एयरलाइंस की उड़ान 814 के अपहरण से अनजान दर्शकों के लिए, शुरुआती डिस्कलेमर को अपडेट किया गया है, ताकि अपहर्ताओं के वास्तविक और कोड नाम शामिल किए जा सकें।’ उन्होंने कहा, ‘सीरीज में कोड नाम वास्तविक घटना के दौरान इस्तेमाल कूट नामों को दर्शाते हैं।’ इससे पहले उन्होंने सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू से नयी दिल्ली में मुलाकात की थी। अपहरणकर्ताओं द्वारा इस्तेमाल किए गए हिंदू कूट नामों सहित विभिन्न मुद्दों पर कुछ तबकों में चिंता जताए जाने के बाद मंत्रालय ने उन्हें तलब किया था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement