For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शॉर्ट-सर्किट से घर में सो रहे आईएएस के दादा की जलकर मौत

04:56 AM Apr 18, 2025 IST
शॉर्ट सर्किट से घर में सो रहे आईएएस के दादा की जलकर मौत
चरखी दादरी के गांव में मामले की जांच करती पुलिस टीम। -हप्र
Advertisement
चरखी दादरी, 17 अप्रैल (हप्र)दादरी शहर के रामलीला ग्राउंड के पास शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगने से घर में सो रहे करीब 100 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान श्रीचंद स्वामी के रूप में हुए है जो आईएएस के दादा हैं। आईएएस सौरभ स्वामी फिलहाल राजस्थान में तैनात हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम ने जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सिविल अस्पताल भेज दिया है।
Advertisement

मृतक श्रीचंद

जानकारी अनुसार बुजुर्ग श्रीचंद स्वामी रात को खाना खाने के बाद सो गए थे। सुबह परिजनों ने उन्हें जली हुई हालत में देखा तो पुलिस को सूचना दी जिसके बाद सिटी थाना पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल के निरीक्षण के बाद शव को कब्जे में लेकर चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुचाया है जहां पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

आईएएस सौरभ स्वामी ने पहली बार में ही यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी। वे 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में राजस्थान में कार्यरत हैं। सूचना मिलने पर सौरभ स्वामी भी दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचे। मृतक श्रीचंद के बेटे अशोक स्वामी ने बताया कि उनके पिता रात को खाना खाकर सो गए थे।

Advertisement

वे जहां सो रहे थे वहां से बिजली की तार गई हुई थी जिसके टूटकर गिरने से उन्हें करंट लग गया और आग लगने से वे जल गए। वहीं सिटी थाना एसएचओ सन्नी कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement