आईएएस प्रीति ने संभाला उपायुक्त कैथल का पदभार
कैथल, 6 नवंबर (हप्र)
2015 बैच की आईएएस ऑफिसर प्रीति ने बुधवार को उपायुक्त कैथल के रूप में पदभार संभाल लिया है। इनका स्थानांतरण हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण रोहतक के प्रशासक तथा अर्बन एस्टेट रोहतक के अतिरिक्त निदेशक से बतौर उपायुक्त कैथल हुआ है। वे कई जिलों में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। इससे पहले वे चरखी दादरी में बतौर डीसी, पानीपत, अम्बाला, कुरूक्षेत्र में एडीसी के पद पर रह चुकी हैं। इसके अलावा वे होडल, तावडू और मेवात में एसडीएम के पद पर भी रही हैं। डीएमसी सुशील कुमार, एसडीएम अजय सिंह, कृष्ण कुमार, सत्यवान सिंह मान, सीटीएम गुरविंद्र सिंह ने कैथल पहुंचने पर डीसी प्रीति का स्वागत किया।
लघु सचिवालय में किया कार्यालयों का निरीक्षण
डीसी प्रीति ने बुधवार सायं लघु सचिवालय परिसर तथा ग्राउंड फ्लोर स्थित कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि लघु सचिवालय परिसर तथा सभी कार्यालयों में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, कहीं भी गंदगी नजर नहीं आनी चाहिए। कार्यालयों में फाइलिंग समुचित तरीके से रखी हो। अधिकारी व कर्मचारी समय पर कार्यालय में आएं तथा आमजन की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया जाए। उन्होंने सबसे पहले नगराधीश कार्यालय, एलपीए ब्रांच, तहसील कार्यालय, खजाना कार्यालय व एसडीएम कार्यालय आदि का निरीक्षण किया।