IAS Pooja Singhal: मनी लांड्रिंग मामले में जमानत के बाद IAS पूजा सिंघल का निलंबन रद्द
रांची, 22 जनवरी (भाषा)
IAS Pooja Singhal: मनी लांड्रिंग मामले में दो साल से अधिक समय से जेल में बंद भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की अधिकारी पूजा सिंघल को जमानत मिलने के बाद उनका निलंबन रद्द कर दिया गया है।
झारखंड सरकार के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। सिंघल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद 12 मई 2022 को निलंबित कर दिया गया था। यह मामला महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को लागू करने में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है।
कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग द्वारा मंगलवार शाम को जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘निलंबन समीक्षा समिति द्वारा उचित विचार-विमर्श के बाद की गई सिफारिशों के आलोक में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी पूजा सिंघल को जमानत पर रिहा होने के बाद सात दिसंबर 2024 से सेवा में बहाल कर दिया गया है।''
अधिसूचना के अनुसार सिंघल कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग में सेवाएं देंगी। ईडी ने राज्य के खान विभाग में पूर्व सचिव सिंघल पर मनी लांड्रिंग का आरोप लगाया था। एक विशेष अदालत ने पिछले साल सात दिसंबर को उन्हें जमानत दे दी थी।